County Cricket: इंग्लैंड में टीम इंडिया के गेंदबाज का डेब्यू, पहले मैच में 8 नो बॉल...9 ओवर में नहीं मिला एक भी विकेट
Khaleel ahmed county debut: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने एसेक्स की ओर से काउंटी डेब्यू किया, लेकिन पहले ही मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला।
खलील अहमद का काउंटी डेब्यू फीका रहा
Khaleel ahmed county debut: टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2025 में एसेक्स की तरफ से यॉर्कशायर के खिलाफ अपना डेब्यू किया। हालांकि, खलील का ये पहला काउंटी मैच ज्यादा यादगार नहीं रहा।
खलील पहले दिन मैदान पर नहीं उतरे और ड्रेसिंग रूम में ही रहे। दूसरे दिन, खलील को गेंदबाज़ी का मौका मिला लेकिन वो 9 ओवर में बिना विकेट लिए 40 रन लुटा बैठे, जिसमें कई नो-बॉल भी शामिल रहीं। उनकी गेंदबाज़ी से न कप्तान को राहत मिली, न टीम को कोई सफलता।
जब एसेक्स की पारी का 135वां ओवर चल रहा था, खलील नंबर 11 पर बल्लेबाज़ी करने आए। पहली ही गेंद पर डोम बेस की स्पिन को उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौके के लिए भेजा। लेकिन अगली ही गेंद पर, बेन कोड की गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। खलील ने कुल 7 गेंदें खेलीं और 4 रन बनाए।
एसेक्स की पहली पारी
एसेक्स की ओर से कप्तान टॉम वेस्टली ने 107 रन जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ डीन एल्गर 94 रन बनाकर आउट हुए। नोहान थेन ने नाबाद 50 रन बनाए और टीम का स्कोर 368 रन तक पहुंचाया।
खलील को नहीं मिला विकेट
बॉलिंग की बात करें तो खलील ने अपनी पहली स्पेल में 5 ओवर किए, जिसमें 2 मेडन थे और 15 रन दिए। जब वो दोबारा गेंदबाज़ी करने आए, तो एडम लाईथ ने उनके सातवें ओवर में दो चौके जड़ दिए। इसके बाद खलील और भी महंगे साबित हुए और कप्तान ने उन्हें अटैक से हटा दिया। दिन के अंत तक उनका आंकड़ा रहा-9 ओवर, 40 रन, कोई विकेट नहीं।
यॉर्कशर की जवाबी पारी
यॉर्कशर ने 143/3 का स्कोर बना लिया है। एडम लाईथ 65 रन बनाकर नाबाद हैं और जॉनी बेयरस्टो 14 रन पर उनके साथ हैं। एसेक्स अभी भी 225 रन पीछे है और खलील को तीसरे दिन नई गेंद के साथ वापसी करने की उम्मीद होगी। इससे पहले, खलील ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए की तरफ से चार विकेट लिए थे, जिसमें क्रिस वोक्स और जॉर्डन कॉक्स जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे।