karun nair: 'बुलावे का इंतजार था...' 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी पर करुण नायर ने कही दिल की बात

karun nair test comeback: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट में टीम में करुण नायर को भी चुना गया। इस मौके पर करुण ने कहा कि मैं बहुत बेसब्री से इस बुलावे का इंतजार कर रहा था।

Updated On 2025-05-25 13:34:00 IST

karun nair ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी पर बड़ी बात कही। 

karun nair test comeback: एक दिन पहले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ। शुभमन गिल के रूप में नया कप्तान मिला तो 8 साल बाद करुण नायर की भी वापसी हुई। इस कमबैक को लेकर करुण काफी खुश हैं और इस खबर मिलने के कुछ घंटे बाद वो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उतरे और अपनी टीम को आखिरी लीग मैच में जीत दिलाने में अहम रोल निभाया। करुण ने 27 गेंद में 44 रन की पारी खेली।

मैच खत्म होने के बाद करुण ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर कहा, 'खुशकिस्मत हूं कि मेरी टीम इंडिया में वापसी हुई। खुद को भाग्यशाली समझ रहा। इस बुलावे का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही लगातार करीबियों के मैसेज आ रहे।'

अपने प्रदर्शन के बारे में करुण ने कहा, 'गेंद को अच्छा हिट कर रहा हूं। काफी रन बनाने के बाद इस टूर्नामेंट में उतरा था। मेरा आत्मविश्वास काफी ऊंचा था। मैं शुरुआत में ही काफी शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहा था लेकिन कोच ने सलाह दी कि मैं वक्त लूं और फिर बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करूं।'

करुण ने अपना पिछला टेस्ट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वो वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने इस घरेलू सीजन में 18 मैच में 9 शतक ठोके थे। वो विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप स्कोरर थे और 9 मैच में उन्होंने 390 के औसत से रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक जमाए थे। 

Tags:    

Similar News