ind vs eng 4th test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में उलझन, कौन होंगे जसप्रीत बुमराह के 2 साथी?

india's Playing XI 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भारत का बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा होगा, इसे लेकर सवाल हैं। चौथा टेस्ट करो या मरो वाला होने के कारण जसप्रीत बुमराह का खेलना करीब-करीब पक्का है। पर सवाल बाकी दो तेज गेंदबाजों को लेकर है। मोहम्मद सिराज तीनों टेस्ट खेले हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट देते हैं तो फिर उनकी जगह कौन आएगा।

Updated On 2025-07-18 12:12:00 IST

india's Playing XI 4th test: मैनचेस्टर टेस्ट में कैसा होगा भारतीय पेस अटैक। 

india's Playing XI 4th test: एजबेस्टन में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद भारत के पेस अटैक की जमकर तारीफ हुई थी। जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। आकाशदीप ने 10 विकेट झटके थे और ऐसा लगा कि भारत को विदेश में अपना वो तीसरा तेज गेंदबाज मिल गया, जिसकी सालों से तलाश थी। मोहम्मद सिराज ने भी बुमराह की गैरहाजिरी में पेस बैट्री की अच्छी कमान संभाली थी। लेकिन, लॉर्ड्स टेस्ट में सबकुछ बदल गया।

लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद अब सीरीज़ 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाला चौथा टेस्ट भारत के लिए अब करो या मरो जैसा बन गया। ऐसे में बुमराह तो खेलेंगे ही लेकिन सवाल ये है कि उनके साथ कौन से 2 तेज गेंदबाज प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे।

आकाश दीप की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल

मोहम्मद सिराज को लेकर असमंजस है। वो सीरीज में सबसे अधिक 109 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें रेस्ट देना जरूरी हो सकता है ताकि सिराज को लेकर असमंजस है। वे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 109 ओवर फेंक चुके हैं। ऐसे में उनका रेस्ट लेना ज़रूरी हो सकता है, ताकि किसी चोट से बचा जा सके। सिराज सभी फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ी हैं और उनपर ज्यादा वर्कलोड नहीं दिया जा सकता है।

बुमराह के दो साथी पेसर कौन होंगे?

आकाश दीप, जिन्होंने एजबेस्टन में चमक दिखाई थी, लॉर्ड्स में फीके पड़ गए। 23 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला। ऊपर से सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए। दूसरी पारी में तो उन्होंने केवल 8 ओवर फेंके और सिर्फ़ हैरी ब्रूक को आउट किया। उसमें भी ब्रूक अपनी गलती से आउट हुए। मैदान की ढलान ने आकाश को शायद परेशान किया। मैच के दौरान वे कमर पकड़ते दिखे और फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम भी लौटे थे।

टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर चिंता

टीम इंडिया का पूरा पेस सेटअप अब थोड़ा अनिश्चितता में नजर आ रहा। आकाश दीप को वर्कहॉर्स के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन लॉर्ड्स में वे उस भूमिका में नहीं दिखे। मैनचेस्टर टेस्ट की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के नेट सेशन में भी वे पूरी तरह सक्रिय नहीं थे, न फुटबॉल खेले, न ही गेंदबाज़ी की। सिराज और बुमराह ने भी नेट्स में बॉलिंग नहीं की, लेकिन आकाश दीप फिजियो के साथ धीमे जॉगिंग करते देखे गए।

क्या शार्दुल-रेड्डी दोनों खेलेंगे?

अब सवाल उठता है कि अगर आकाशदीप नहीं खेलते, तो विकल्प कौन? प्रसिद्ध कृष्णा के लिए सीरीज अच्छी नहीं रही है। जबकि अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू अभी होना बाकी है। अर्शदीप बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं और विविधता ला सकते हैं लेकिन सीरीज़ में पहले ही पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए अर्शदीप को डेब्यू कराना जोखिम भरा हो सकता है।

शार्दुल ठाकुर एक और विकल्प हैं, जो पहले टेस्ट में खेले थे लेकिन खास नहीं कर पाए। उन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाज़ी दी गई थी, जिससे वो कारगर नहीं हो सके। शायद टीम मैनेजमेंट अब उनसे नई गेंद से गेंदबाज़ी करवाए। नितीश रेड्डी, जो शार्दुल जैसे ऑलराउंडर हैं, दूसरे टेस्ट में सफल रहे। क्या टीम दोनों को खिला सकती है? लंबी बैटिंग लाइन के प्रति टीम की दीवानगी को देखते हुए इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

मैनचेस्टर में टीम इंडिया के लिए प्लेइंग-11 तय करना आसान नहीं होगा। खासकर पेस गेंदबाजों को चुनना चुनौती होगा। लेकिन जो भी फैसला होगा, वो सीरीज़ की किस्मत तय करेगा।

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, धाकड़ गेंदबाज चोटिल

IND vs ENG Test: जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच ने किया इशारा

Tags:    

Similar News