Rohit Sharma: शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए उतरेंगे

Rohit Sharma VHT: शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में रोहित शर्मा खेलते नजर आएंगे। रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

Updated On 2025-12-20 11:34:00 IST

रोहित शर्मा घरेलू वनडे टूर्नामेंट में खेलेंगे। 

Rohit Sharma VHT: रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले 2 मैचों के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया। शार्दुल ठाकुर टीम की कप्तानी करेंगे, जिसमें सरफराज खान, मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं। टीम में अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल और आयुष म्हात्रे का नाम नहीं है। कई नए चेहरों को जगह दी गई है।

चिन्मय सुतार, जिन्होंने 2019 में इंडिया इमर्जिंग के लिए चार लिस्ट-ए मैच खेले थे, को टीम में शामिल किया गया है, साथ ही कुछ बैट्समैन इशान मुलचंदानी और तेज़ गेंदबाज़ ओंकार तरमाले को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें हाल ही में IPL ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने चुना था। जाने-पहचाने चेहरों में सिद्धेश लाड, विकेटकीपर हार्दिक तमोर और स्पिन ट्विन्स शम्स मुलानी और तनुश कोटियन शामिल हैं।

रोहित की ये हिस्सेदारी बीसीसीआई के इस निर्देश के बाद पक्की हुई है, जिसमें सभी नेशनल टीम के खिलाड़ियों को कम से कम 2 घरेलू वनडे मैच खेलना अनिवार्य किया गया है। रोहित का टीम में होना न केवल मुंबई के लिए बड़ा पॉजिटिव है, बल्कि यह घरेलू क्रिकेट के स्तर को भी ऊंचा उठाएगा। 

वनडे भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में शतक के साथ ही अर्धशतक जमाया था जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए तीन में से 2 मैच में अर्धशतक जमाए थे। वहीं, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में लगातार दो शतक ठोके थे।

मुंबई ग्रुप-सी में है। वे 24 दिसंबर को जयपुर में सिक्किम के खिलाफ़ अपना कैंपेन शुरू करेंगे। दो दिन बाद, मुंबई का सामना उत्तराखंड से होगा।

Mumbai squad for Vijay Hazare Trophy: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (दो मैच), इशान मुलचंदानी, मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, चिन्मय सुतार, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोर (विकेट कीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमाले, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, सूर्यांश शेडगे। 

Tags:    

Similar News