IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी टेंशन, धाकड़ गेंदबाज चोटिल

arshdeep singh injured ahead of india vs england manchester test
X

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय पेसर चोटिल हो गया है। 

India vs england 4th test: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारत का गेंदबाज चोटिल हो गया है। बॉलर के बॉलिंग हैंड पर ही चोट लगी है।

India vs england 4th test: टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद मैनचेस्टर टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी। हालांकि, प्रैक्टिस सेशन से बुरी खबर सामने आई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए हैं। उन्हें बॉलिंग हैंड में ही चोट लगी है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 फाइनल करने की पसोपेश में फंसे टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द और बढ़ जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होगा।

भारत फिलहाल पांच टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रहा है। अर्शदीप सिंह की चोट के बीच, एक सवाल जिसे लेकर सबसे ज्यादा बात हो रही, वो ये कि क्या जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं। बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में उतरे थे और एक पारी में पांच विकेट भी लिए थे लेकिन भारत टेस्ट हार गया था।

वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ये पहले से तय किया गया है कि बुमराह पांच में से 3 टेस्ट ही खेलेंगे। बुमराह अबतक 2 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में वो आखिरी दो टेस्ट में से कोई एक ही खेलेंगे। वैसे, भारतीय टीम फिलहाल, टेस्ट सीरीज में पिछड़ रही, ऐसे में बुमराह के लिए चौथे टेस्ट में खेलना जरूरी हो गया है। क्योंकि भारत अगर चौथा टेस्ट हारता है तो फिर पांचवें टेस्ट का कोई मतलब नहीं रह जाएगा क्योंकि सीरीज टीम इंडिया के हाथ से फिसल चुकी होगी।

भारतीय टीम की चोट की समस्या खत्म नहीं हो रही। ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं थी। उनकी चोट कितनी गंभीर है, ये अब तक नहीं पता चला है। ये भी साफ नहीं है कि वो मैनचेस्टर टेस्ट खेलेंगे या नहीं। अगर पंत नहीं खेलते हैं तो फिर ध्रुव जुरेल का खेलना पक्का है। वैसे, भारत की परेशानी गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर ज्यादा है। अगर बुमराह नहीं खेलते तो अर्शदीप को मैनचेस्टर में मौका मिल सकता था। लेकिन, अब उनके चोटिल होने से टेंशन बढ़ गई है।

इंग्लैंड को भी एक झटका लगा है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर भी लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। 21 वर्षीय शोएब बशीर भारत की दूसरी पारी में सिर्फ़ 5.5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए, लेकिन मोहम्मद सिराज का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को यादगार जीत दिलाई थी। लियाम डॉसन को उनकी जगह टीम में लिया गया है।

दोनों टीमें चोटों से जूझ रही हैं, ऐसे में आगामी मैनचेस्टर टेस्ट एक बेहद दबाव वाला मुकाबला होने की उम्मीद है। भारत के लिए चुनौती बहुत बड़ी है। फिटनेस की समस्याओं से पार पाना, बल्लेबाजी में लचीलापन लाना और सीरीज़ में अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखना।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story