ind vs eng: 'आगे आ जा...'बुमराह की गुजारिश की अनसुनी, टीम इंडिया ने गलती से नहीं सीखा सबक
india vs England lords test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की सलाह अनसुनी करने का टीम इंडिया को खामियाजा उठाना पड़ा। भारत ने स्लिप में दो शुरुआती मौके गंवाए।
india vs England lords test: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने वापसी की। मैच के पहले ही ओवर में बुमराह ने बेन डकेट को छकाया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई लेकिन बॉल पंत के आगे ही गिर गई। इसे देखते ही बुमराह ने भांप लिया कि पिच में कैरी नहीं है और गेंद विकेटकीपर तक नहीं पहुंच रही। इसके बाद उन्होंने पंत और स्लिप फील्डर्स को आगे आने को कहा। बुमराह ने कहा कि आगे आ जाओ, बॉल कैरी नहीं कर रहा,विकेट थोड़ा सॉफ्ट है। लेकिन, उनकी बातों को साथियों ने अनसुना कर दिया।
बुमराह की बात को अनसुना करने की कीमत भारत को चुकानी पड़ी। इंग्लैंड की पारी के 14वें ओवर में शुभमन गिल ने गली में ओली पोप का कैच टपका दिया। पोप उस समय सिर्फ 11 रन पर थे। इसके बाद अगली ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर पोप के बल्ले से एक और किनारा निकाला जो केएल राहुल के पास स्लिप में गया लेकिन गेंद आगे गिर गई और कैच छूट गया।
अगर भारत इन दो मौकों को भुना पाता, तो इंग्लैंड पहले सेशन में ही तीन विकेट खो चुका होता। लेकिन इन गलतियों के बावजूद भारत ने लंच तक इंग्लैंड को 83/2 पर रोक लिया। जो रूट 24 और पोप 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत को दो सफलता नीतीश रेड्डी ने दिलाई। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने पहले बेन डकेट (23) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया और फिर जैक क्रॉली का भी ऐसे ही शिकार किया। क्रॉली 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
मैच में भारत ने सिर्फ एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है। वहीं इंग्लैंड ने हार के बाद टीम में तेज़ गेंदबाज़ जॉफ्रा आर्चर की वापसी कराई है। उन्होंने जोश टंग की जगह ली है और चार साल बाद टेस्ट में लौटे हैं।