ball controversy: मैं अपने पैसे नहीं कटवाना चाहता...ड्यूक बॉल विवाद पर जसप्रीत बुमराह ने क्यों कहा ऐसा?

india vs England test ball controversy:लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ड्यूक्स बॉल को लेकर शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज नाराज़ दिखे। जसप्रीत बुमराह से दिन के खेल खत्म होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया मैं किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहता।

Updated On 2025-07-12 09:38:00 IST

जसप्रीत बुमराह ने ड्यूक्स बॉल विवाद को लेकर कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगा

india vs England test ball controversy: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन ड्यूक्स बॉल को लेकर विवाद हो गया। गेंद की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े हुए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल और पेसर मोहम्मद सिराज बॉल की कंडीशन से इतने परेशान नजर आए कि उन्होंने अंपायर से इसे लेकर काफी देर बहस की।

जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन नई गेंद से जैसे ही इंग्लैंड की कमर तोड़ी। उन्होंने हैरी ब्रूक, जो रूट और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा, वैसे ही भारत की वापसी तय लग रही थी। लेकिन इंग्लैंड की पारी के 91वें ओवर के बाद गिल को बॉल की हालत ठीक नहीं लगी। उन्होंने अंपायर से बॉल बदलने की अपील की, जिसे मान लिया गया। नई गेंद मिली लेकिन गिल उससे भी खुश नहीं थे। कैमरे में दिखा कि वह अंपायर से नाराज़गी जताते हुए कुछ कह रहे।

इस बीच मोहम्मद सिराज की झल्लाहट तो स्टंप माइक पर भी सुनाई दी। उन्हें कहते सुना गया कि ये नई बॉल है, सच में? हालांकि इस बार अंपायरों ने खिलाड़ियों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। जब गेंद बदली गई, तब इंग्लैंड का स्कोर 287/7 था। इसके बाद जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड को 387 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

मैच के बाद बुमराह से इस विवाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने संयम से जवाब दिया। बुमराह ने कहा, 'बॉल बदलती है, उस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है। मैं मेहनत करता हूं, ओवर डालता हूं और नहीं चाहता कि मेरी फीस कटे। इसलिए कुछ ऐसा नहीं कहूंगा जिससे मुझे नुकसान हो।'

उन्होंने आगे कहा,'हमें जो बॉल मिलती है, उसी से खेलते हैं। कभी-कभी भाग्य साथ देता है, कभी नहीं।'

बुमराह ने पहले दिन कोई विकेट नहीं लिया था लेकिन दूसरे दिन पांच विकेट झटके और भारत की वापसी कराई। अपनी गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा, 'पहले दिन और आज के बीच कोई बड़ी तकनीकी बदलाव नहीं किया। हीट की वजह से पिच थोड़ी तेज़ हुई और गेंदबाज़ी में मदद मिली।'

बुमराह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑफ स्टंप को हिट करना ही सबसे अहम होता है। इस विवाद ने एक बार फिर ड्यूक्स बॉल की गुणवत्ता पर बहस छेड़ दी, खासकर तब जब खिलाड़ी लगातार शिकायत कर रहे हैं और इसका असर मैच के रुख पर भी दिखता है।

Tags:    

Similar News