bumrah sanajana:: 'बुमराह मुझे बालकनी में ले गए, पानी तक नहीं पीने दिया...' संजना गणेशन ने सुनाई उस खास पल की पूरी कहानी

jasprit bumrah sanjana ganesan love story: जसप्रीत बुमराह ने खुलासा किया कि उन्होंने कोविड लॉकडाउन के दौरान अबू धाबी में संजना गणेशन को सरप्राइज देकर प्रपोज किया था।

Updated On 2025-06-30 14:47:00 IST

बुमराह ने कैसे संजना को प्रपोज किया था, उसकी कहानी सुनाई है। 

jasprit bumrah sanjana ganesan love story: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने फैंस के साथ एक बेहद प्यारा और निजी किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, जब दुनिया बायो-बबल में थी, तब अबू धाबी में अपनी गर्लफ्रेंड और अब पत्नी संजना गणेशन को प्रपोज किया था।

बुमराह और संजना इस वक्त इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में साथ हैं। लेकिन उनका रिश्ता आईपीएल 2020 के दौरान गहराया था। एक यूट्यूब शो 'Who’s the Boss?' में बुमराह और संजना ने यह किस्सा हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के साथ शेयर किया।

बुमराह ने बताया, 'कोविड के समय हर टीम अलग बबल में थी। मैं मुंबई इंडियंस (MI) के साथ था और संजना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ। दोनों टीमें अबू धाबी में थीं, लेकिन हमें मैदान के बाहर मिलने की इजाज़त नहीं थी।'

बुमराह ने पहले से एक रिंग रखी थी, इस उम्मीद में कि टूर्नामेंट के बाद मौका मिलेगा। लेकिन उन्होंने हिम्मत की और IPL अधिकारियों से बबल-टू-बबल ट्रांसफर की अनुमति ली। जब संजना उनके कमरे में आईं, तो बुमराह ने खुद सबकुछ सजाया था-केक रखा, कमरे को सजाया और बालकनी में मोमबत्तियां जलाईं।

संजना ने भी उस पल को याद करते हुए कहा, 'जैसे ही मैं कमरे में पहुंची, वो (बुमराह) बोले कि बालकनी में चलो। मैं बोली कि कम से कम पानी तो दो', लेकिन वो बोले कि नहीं, चलो बालकनी में'

बुमराह ने कहा, 'वहां बालकनी से समुद्र दिख रहा था, लेकिन तेज़ हवा की वजह से सारी मोमबत्तियां बुझ रही थीं। मैंने बहुत मेहनत की उन्हें जलाए रखने के लिए।'

बुमराह और संजना की शादी 2021 में हुई और 2023 में उनके बेटे अंगद का जन्म हुआ। फिलहाल, बुमराह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल रहे हैं और संजना उनके साथ हैं। पहले टेस्ट में बुमराह ने शानदार गेंदबाज़ी की, लेकिन आखिरी दिन भारत को हार झेलनी पड़ी।

Tags:    

Similar News