eng vs wi: इंग्लैंड को बीच सीरीज में लगा झटका, तेज गेंदबाज उंगली टूटने के कारण वनडे के साथ-साथ टी20 से आउट

eng vs wi: जैमी ओवर्टन उंगली टूटने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे हुए वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए। पहले वनडे में चोट लगने के बावजूद उन्होंने 3 विकेट लिए थे।

Updated On 2025-05-31 16:11:00 IST

jamie overton injury: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच इंग्लैंड को झटका लगा है। 

eng vs wi: इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे और टी20 सीरीज में बड़ा झटका लगा। तेज गेंदबाज जैमी ओवर्टन चोट के चलते दोनों फॉर्मेट के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए। ओवर्टन को यह चोट एजबैस्टन में खेले गए पहले वनडे में लगी थी, जहां इंग्लैंड ने 238 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

31 साल के ओवर्टन की फील्डिंग के दौरान एक रिटर्न कैच पकड़ने की कोशिश में उंगली टूट गई थी। हालांकि, वह इलाज के बाद दोबारा मैदान पर लौटे और शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें करीब एक महीने तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। इसका मतलब यह है कि ओवर्टन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे।

इंग्लैंड ने फिलहाल कोई नया खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है। रविवार को कार्डिफ में होने वाले दूसरे वनडे में मैथ्यू पॉट्स के खेलने की संभावना है। तेज गेंदबाज ल्यूक वुड भी टीम में शामिल हैं। इंग्लैंड के लिए यह एक और बड़ा झटका है क्योंकि पहले से ही मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिन्सन चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

कैप्टन ब्रूक की जबरदस्त शुरुआत

नए कप्तान हैरी ब्रुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे 238 रनों से जीता। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब इंग्लैंड रविवार का मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।

Tags:    

Similar News