eng vs sa odi: रूट-बेथेल के धमाके बाद आर्चर का वार, साउथ अफ्रीका 72 पर ढेर; इंग्लैंड ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

England vs South Africa highlights:जैकब बेथेल और जो रूट ने शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को 415 तक पहुंचाया। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और मैच 342 रन से जीता।

Updated On 2025-09-08 09:54:00 IST
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में हराया। 

England vs South Africa odi highlights: इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 342 रन के रिकॉर्ड अंतर से मात दी। ये इंग्लैंड की वनडे में सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 414 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20.5 ओवर में 72 रन पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं, जो रूट ने भी शानदार शतक ठोका। दूसरी ओर, जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 4 विकेट लिए।

बेथेल और रूट का शतक

21 साल के जैकब बेथेल ने 82 गेंदों में 110 रन बनाए और अपने करियर का पहला शतक जड़ा। यह शतक उनके टैलेंट का सबूत रहा और इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम रहा। बेथेल ने जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। रूट ने भी बेहद सधी हुई पारी खेलते हुए 95 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनके वनडे करियर का 19वां शतक था।

आर्चर की घातक गेंदबाजी

जवाबी पारी में साउथ अफ्रीका की हालत बेहद खराब रही। आर्चर ने अपने शुरुआती स्पेल में ही आग उगल दी और 7 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने मार्करम, रिकेलटन, ब्रीट्जके और स्टब्स को चलता किया। उनकी रफ्तार और सटीकता के आगे अफ्रीकी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए।

ब्राइडन कार्स और आदिल रशीद ने भी उनका अच्छा साथ दिया। रशीद ने आखिरी विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 72 रन पर ही ढेर कर दिया। मेहमान टीम की बल्लेबाजी इतनी बुरी तरह बिखरी कि उनका स्कोर उनके सबसे कम वनडे स्कोर (69 रन) से बस थोड़ा ऊपर ही रहा।

इंग्लैंड की मजबूत वापसी

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 415 रन बनाए। बेथेल और रूट के अलावा जोस बटलर (62* रन, 32 गेंद) और विल जैक्स ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इंग्लैंड की पारी में चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। वहीं, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी बेहद फीकी रही। नांद्रे बर्गर ने 10 ओवर में 95 रन दिए और ODI इतिहास में सबसे महंगे अफ्रीकी गेंदबाज बन गए।

हालांकि इंग्लैंड यह सीरीज पहले ही हार चुका था लेकिन आखिरी मैच में उनकी यह जीत भविष्य के लिए बड़ा आत्मविश्वास लेकर आई। कप्तान हैरी ब्रुक ने इसे अल्टीमेट परफॉर्मेंस बताया। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने इसे बेहद निराशाजनक प्रदर्शन माना।

Tags:    

Similar News