Bengaluru stampede: 'हमें कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता, हमारा कोई रोल नहीं...' BCCI ने बेंगलुरु भगदड़ से झाड़ा पल्ला, जानें क्या कहा

Bengaluru stampede: RCB की जीत के जश्न में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में लोगों की मौत पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि आरसीबी के जश्न से बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं था। हमें जैसे ही इस घटना का पता चला हमने टीम से संपर्क कर कार्यक्रम रोकने को कहा था।

Updated On 2025-06-05 09:38:00 IST

bcci bengaluru stampede: आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि बेंगलुरु स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ से बीसीसीआई का कोई लेना-देना नहीं।

Bengaluru stampede: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की जीत का जश्न मातम में बदल गया, जब भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन से अधिकलोग घायल हो गए। हालांकि, इस भीषण हादसे के बाद भी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम जारी रहा। इस मामले पर BCCI ने सफाई दी है और इससे पल्ला झाड़ लिया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन अरुण धूमल ने साफ कहा है कि RCB की जीत के बाद हुए सेलिब्रेशन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोई भूमिका नहीं थी।

अरुण धूमल ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'यह बेहद दुखद है। जश्न के मौके पर ऐसा हादसा होना दिल तोड़ने वाला है। लेकिन IPL का आयोजन BCCI के अधीन होता है, और वह फाइनल के साथ ही खत्म हो गया था। RCB की जीत के बाद हुए निजी कार्यक्रम से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराए जा सकते।'

स्टेडियम के बाहर भगदड़, अंदर चलता रहा सेलिब्रेशन

RCB की 18 साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने की खुशी में हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस भी स्थिति संभाल नहीं पाई। इसी बीच भगदड़ मच गई, जिससे हादसा हो गया। लेकिन स्टेडियम के अंदर इस हादसे की खबर पहुंचने तक टीम और खिलाड़ी जश्न में बिजी थे। विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने स्टेज पर ट्रॉफी के साथ फैंस का अभिवादन किया।

RCB से कार्यक्रम खत्म करने को कहा: धूमल

अरुण धूमल ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत RCB के अधिकारियों से संपर्क किया और कार्यक्रम को खत्म करने को कहा। धूमल ने कहा, 'RCB के अधिकारियों ने मुझे बताया कि वे स्टेडियम के अंदर थे और बाहर की स्थिति से अनजान थे। जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया।'

'IPL के अधिकारी मौके पर नहीं थे'

धूमल ने कहा, 'हम न तो वहां मौजूद थे, न ही हमने कोई आयोजन किया था। कोई भी IPL अधिकारी स्टेडियम गेट या भीड़ नियंत्रण में नहीं था। ऐसे में BCCI पर जिम्मेदारी डालना ठीक नहीं।'

भविष्य के लिए सबक

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने भी हादसे पर बात करते हुए माना कि व्यवस्थाओं में चूक हुई है। उन्होंने कहा,'हम इस घटना से सबक लेंगे और भविष्य में ऐसी जीत के जश्न को लेकर कुछ नियम तय करेंगे।'

Tags:    

Similar News