ind vs sl women: 15 चौके...2 छक्के, स्मृति मंधाना ने फाइनल में शतक ठोक रचा इतिहास, ऑलटाइम लिस्ट में बनाई जगह

ind vs sl women: स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ के फाइनल में 116 रन की पारी खेली। यह उनका 11वां वनडे शतक है, जिससे वह महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गईं।

Updated On 2025-05-11 15:40:00 IST

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक ठोका। 

ind vs sl women tri series final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने रविवार को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज़ के फाइनल में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 101 गेंद में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 116 रन ठोके। ये उनका 11वां वनडे शतक है। इसके साथ ही वो वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गईं। उनसे आगे केवल ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15 शतक) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13 शतक) हैं।

मंधाना की इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 342/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो महिला वनडे क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि बारिश के कारण मैच बाधित हुआ, लेकिन भारत की मजबूत स्थिति ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। भारत ने 2025 में चौथी बार 300 प्लस स्कोर खड़ा किया, ये संयुक्त रूप से किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 300 प्लस रन का स्कोर है। इससे पहले, 2018 में न्यूजीलैंड ने लगातार 4 वनडे में 300 प्लस रन बनाए थे।

मंधाना के अलावा भारत की ओर से हरलीन देओल ने 47, हरमनप्रीत कौर ने 41 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 रन जोड़े थे।

स्मृति मंधाना ने अब तक 102 वनडे में 46.59 की औसत से 4473 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और निरंतरता ने उन्हें दुनिया की शीर्ष महिला बल्लेबाजों में शामिल कर दिया है। हाल ही में, मंधाना को 2025 के विज़डन क्रिकेटर्स अल्मनैक में 'वर्ल्ड्स लीडिंग वुमन क्रिकेटर' का खिताब भी मिला है, जो उनके शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।

इस ऐतिहासिक पारी के साथ, स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित किया है कि वह भारतीय महिला क्रिकेट की रीढ़ हैं और आने वाले समय में उनसे और भी बड़े प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

Similar News