IND vs WI 1st Test Day 2: ध्रुव जुरेल ने ठोका पहला टेस्ट शतक, भावुक अंदाज में कारगिल योद्धा पिता को किया समर्पित

India vs West Indies 1st Test Day 2: ध्रुव जुरेल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। 210 गेंदों पर 125 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा के साथ 180 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

Updated On 2025-10-03 17:39:00 IST

India vs West Indies 1st Test Day 2

India vs West Indies 1st Test Day 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 210 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए और इसके बाद आउट हो गए।

ध्रुव जुरेल ने 190 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 125 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है और वे भारत की ओर से शतक लगाने वाले 12वें विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।

गार्ड-ऑफ-ऑनर जेस्चर से पिता और सेना को किया सलाम

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 190 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद वे भावुक हो गए और खास अंदाज़ में जश्न मनाया। उन्होंने बल्ले से सेना की मार्च ड्रिल की नकल की, जो उनके पिता नेम चंद को समर्पित थी। नेम चंद भारतीय सेना के सेवानिवृत्त हवलदार हैं और 1999 के कारगिल युद्ध में शामिल रहे थे। पहले जुरेल अपनी उपलब्धियों पर सिर्फ सलामी देते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पहले शतक पर गार्ड-ऑफ-ऑनर जैसा बड़ा सम्मान जताया।


जडेजा के साथ 206 रनों की साझेदारी

आगरा के 25 साल के ध्रुव जुरेल के लिए यह बहुत भावुक पल था। अपने सिर्फ छठे टेस्ट मैच में ही उन्होंने शतक लगाया। जुरेल ने आत्मविश्वास से बल्लेबाज़ी करते हुए 219 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 125 रन बनाए।

नंबर 5 पर खेलने आए जुरेल ने ऋषभ पंत की चोट की वजह से टीम में मौका पाया और उसे पूरी तरह भुनाया। उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 206 रनों की अहम साझेदारी की।

जुरेल ने अपनी उम्र से कहीं ज़्यादा परिपक्व बल्लेबाज़ी दिखाई। उन्होंने हालात को समझकर गेंदबाज़ों को खेला और धैर्य से रन बनाए। वेस्टइंडीज के स्पिनरों रॉस्टन चेस, खारी पियरे और जोमेल वारिकन के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन फुटवर्क दिखाया और उन्हें हावी होने का मौका नहीं दिया।

खेल के आखिरी पलों में जुरेल ने तेज़ी भी दिखाई और अपनी फॉर्म व आत्मविश्वास से भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया।

Tags:    

Similar News