IND vs WI दूसरा टेस्ट: भारत जीत से 58 रन दूर, चौथे दिन का खेल खत्म; टीम इंडिया 2-0 से क्लीन स्वीप के करीब

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 63 रन बना चुकी है। शुभमन गिल (129*) और यशस्वी जायसवाल (175) के शतकों से भारत जीत से सिर्फ 58 रन दूर है। कुलदीप यादव ने कुल 8 विकेट झटके।

Updated On 2025-10-13 17:57:00 IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट में चौथे दिन का खेल जारी है। 

India vs West Indies 2nd test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत से केवल 58 रन दूर है। 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। भारत का लक्ष्य सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करना है।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल 129 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 3 विकेट लिए।

जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। एलिक एथनाज (41) और शाई होप (36) ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, लेकिन कुलदीप यादव के 5 विकेट और रवींद्र जडेजा के 3 विकेट ने वेस्टइंडीज को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारत को पहली पारी के आधार पर 270 रन की बढ़त मिली।

वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया। उनकी दूसरी पारी की शुरुआत भी कमजोर रही, लेकिन जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। जस्टिन ग्रीव्स (50) और कप्तान रोस्टन चेज (40) ने भी उपयोगी योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 और रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 9 रन पर यशस्वी जायसवाल (8) का विकेट खो दिया। इसके बाद केएल राहुल (25*) और साई सुदर्शन (30*) ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। भारत अब पांचवें दिन क्लीन स्वीप के करीब है।

Live Updates
2025-10-13 10:41 IST

IND vs WI Test Live score: भारत को 121 का लक्ष्य

भारत ने 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 विकेट पर 13 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हो गए। 

2025-10-13 09:22 IST

IND vs WI Test Live: जॉन कैंपबेल 87, शाई होप 66 रन पर नाबाद लौटे

वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 248 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए। 

2025-10-13 09:12 IST

IND vs WI Test Live updates: भारत-वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट का आज चौथा दिन

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट का सोमवार को चौथा दिन है। वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में कल के 173/2 के स्कोर से आगे खेलेगी। कैंपबेल और शाई होप अर्धशतक जमा चुके हैं। भारत अभी भी 97 रन आगे है। 


Tags:    

Similar News