ind vs eng pitch report: पिच हरी...आसमान भारी, मैनचेस्टर में टीम इंडिया पर दोतरफा खतरा?
India vs England Manchester Test Pitch report: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच से पहले मौसम और पिच दोनों चर्चा में हैं। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है और हर हाल में मुकाबला जीतकर बराबरी चाहती है।
India vs England Manchester Test Pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत फिलहाल 1-2 से पीछे है और इस मैच में जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। लेकिन ग्रीन टॉप विकेट और लगातार बारिश ने कप्तान शुभमन गिल की परेशानी बढ़ा दी होगी। पिच पर काफी घास है और बीते कुछ दिनों से ओल्ड ट्रैफर्ड में हो रही बारिश के कारण आउटफील्ड में भी काफी नमी होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर घास की परत साफ नजर आ रही। लगातार बारिश की वजह से आउटफील्ड भी काफी गीली है। हालांकि सोमवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी और धूप भी निकली, लेकिन अगले कुछ दिनों में फिर से बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यानी मौसम ओवरकास्ट रहेगा, इसका मतलब साफ है कि नई गेंद गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में टॉस का रोल अहम रह सकता है।
मैनचेस्टर में पिच पर है घास
भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शुभमन गिल इस टेस्ट में किसी भी तरह वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। टीम के कई खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट में बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन अब उन्हें बतौर यूनिट एकजुट होना होगा। पिच की हालत और मौसम का मिजाज गेंदबाजों को थोड़ा बढ़त दे सकता है लेकिन बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ता दिख रहा है।
मैनचेस्टर टेस्ट के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम (Weather forecast for 4th test in Manchester)
पहला दिन (23 जुलाई): बादल और बारिश का असर दूसरे सेशन में दिख सकता है। तापमान 14 से 19 डिग्री के बीच रहेगा। बारिश की संभावना 59%।
दूसरा दिन: सुबह की बारिश खेल शुरू होने में देरी कर सकती है। बारिश की संभावना 55%।
तीसरा दिन: सबसे बेहतर दिन माने जा रहे हैं। बारिश की संभावना सिर्फ 25%।
चौथा दिन: हल्की धूप-छांव के बीच चाय के बाद बारिश हो सकती है।
पांचवां दिन: फिर से रुक-रुक कर बारिश और बादलों की दस्तक।
ऐसे में यह मुकाबला न सिर्फ खिलाड़ियों के दम पर, बल्कि मौसम की चाल पर भी निर्भर रहने वाला है। ऐसे में इंग्लैंड से ज्यादा दबाव भारत पर रहेगा क्योंकि मेजबान देश सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा और टीम इंडिया की नजर वापसी पर है। ये दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इन हालात में कैसी रणनीति बनाती है।