IND U19 vs AUS U19: भारत के लड़कों का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर मारा, वनडे के बाद टेस्ट में किया सफाया

IND U19 vs AUS U19, 2nd Youth Test Highlights:भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मैक्के में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले वनडे सीरीज में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह सफाया किया था।

Updated On 2025-10-08 11:55:00 IST

IND U19 vs AUS U19, 2nd Youth Test Highlights: भारतीय लड़कों ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर मारने का काम किया है। आयुष म्हात्रे की अगुआई वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने मैक्के में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। भारत ने 81 रन के लक्ष्य को 12.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

वैभव सूर्यवंशी रन चेज के दौरान बिना खाता खोले आउट हो गए। वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 33 रन बनाए। भारत ने पहला यूथ टेस्ट भी जीता था। इस तरह भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले, भारतीय टीम ने 3 वनडे की सीरीज में भी मेजबान टीम का पूरा सफाया कर दिया था। दूसरे यूथ टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 135 रन बनाए थे। भारत की तरफ से खिलन पटेल और हेनिल पटेल ने 3-3 विकेट लिए थे। 

इसके जवाब में भारतीय टीम भी पहली पारी में 51.4 ओवर में 171 रन बना सकी। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने सबसे अधिक 28 रन बनाए। इस तरह भारत ने पहली पारी में 36 रन की लीड ली थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई और 40.1 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में हेनिल पटेल ने 3 विकेट लिए और उनके अलावा नमन पुष्पक को भी इतने ही विकेट मिले। 

भारत को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य मिला। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 13 रन के स्कोर पर ही कप्तान आयुष म्हात्रे (13) और वैभव सूर्यवंशी (0) आउट हो गए थे। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने 21 और वेदांत त्रिवेदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिला दी। 

Tags:    

Similar News