IND vs WI Test: बुमराह खेलेंगे या रेस्ट मिलेगा? वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया के सामने 3 सवाल
India vs West Indies Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो टेस्ट की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता। टीम सेलेक्शन के दौरान 3 सवाल ऐसे होंगे, जिनका जवाब ढूंढना होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती।
India vs West Indies Test: एशिया कप 2025 के ठीक बाद भारतीय टीम को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में उतरना है। इसका आगाज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होगा। इस सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान होगा। सेलेक्शन कमेटी के सामने टीम चुनने के दौरान तीन बड़े सवाल होंगे।
पहला ये कि जसप्रीत बुमराह के बैक इंजरी के इतिहास को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उतारा जाए या नहीं, दूसरा भारत किन और कितने तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा और तीसरा बल्लेबाजी कैसी होगी।
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा और सिर्फ 4 दिन बाद अहमदाबाद में पहला टेस्ट शुरू होगा। बुमराह का वर्कलोड पहले ही चिंता का विषय है क्योंकि उनकी पीठ की चोटों का इतिहास लंबा है। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे। सवाल है क्या उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में दोनों टेस्ट मैच खिलाए जाएं, या सिर्फ एक में उतारा जाए या फिर पूरी सीरीज से ही रेस्ट दे दिया जाए?
बुमराह खेलेंगे या रेस्ट दिया जाएगा?
एक या दो साल पहले की अगर बात होती को शायद बुमराह की कमी घर में भारत को नहीं खलती लेकिन अब भारत के पास आर अश्विन जैसे मैच विनर का विकल्प नहीं है। हालांकि अभी भी भारत के पास रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में बढ़िया स्पिन अटैक है।
भारत ने मोहम्मद शमी और उमेश यादव, जो लंबे समय से घरेलू टेस्ट में पसंदीदा तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं, के धीरे-धीरे बाहर होने का कोई बड़ा असर महसूस नहीं किया लेकिन भविष्य में ऐसी स्थिति की कल्पना करना मुश्किल नहीं, जहां उन्हें बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर पुरानी गेंद से खेलने के अनुभव और जानकारी की जरूरत महसूस हो।
मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने घर में मिलाकर 19 टेस्ट खेले हैं और प्रसिद्ध कृष्णा ने अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। भारत इस स्थिति में बुमराह को स्क्वॉड में जरूर शामिल करना चाहेगा लेकिन उन्हें आगे के व्यवस्त शेड्यूल का भी ध्यान में रखना होगा।
अश्विन की कमी और पिच का सवाल
अश्विन के बिना पहली बार भारत घरेलू टेस्ट खेलेगा। हालांकि जडेजा, अक्षर, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव की स्पिन चौकड़ी तैयार है। लेकिन चर्चा ये भी है कि भारत अब टर्निंग ट्रैक की बजाय फ्लैट विकेट पर खेले ताकि पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके। ऐसे में तेज गेंदबाजों की अहमियत और बढ़ जाती है,जहां बुमराह का रोल और बड़ा हो सकता है।
रिजर्व बल्लेबाजों में किसे मौका मिल सकता?
राहुल, यशस्वी, गिल, जुरेल, जडेजा और वॉशिंगटन का नाम बैटिंग लाइन अप में करीब-करीब पक्का है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन दावेदार हैं। अगर नीतीश रेड्डी को भी शामिल किया गया तो एक और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जगह बच सकती। इस रेस में देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर हैं लेकिन पडिक्कल की हालिया रन-फॉर्म उन्हें बढ़त दिला सकती है।
पिछले साल धर्मशाला में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट डेब्यू करने वाले पडिक्कल ने पर्थ में 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट भी खेला था। वहां भारत की मूल टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इंडिया-ए दौरे पर दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इसमें शामिल किया गया था।
पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद से लगातार रन बना रहे। उन्होंने दलीप ट्रॉफ़ी में साउथ ज़ोन के लिए 57 और ऑस्ट्रेलिया-ए के ख़िलाफ़ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए के लिए 150 रन बनाए। पड़िक्कल को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो फिर ये करुण नायर की जगह होगा।
तेज गेंदबाज कौन होंगे?
संभावना है कि भारत अधिकतम चार तेज गेंदबाजों को स्क्वॉड में रखेगा। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और बुमराह लगभग तय हैं। चौथे विकल्प के लिए आकाशदीप, अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा पर विचार हो सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी/आकाशदीप/।