भारत की ODI टीम का ऐलान: केएल राहुल बने कप्तान, गिल और श्रेयस बाहर; रुतुराज-तिलक की वापसी- देखें स्क्वाड
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं, जबकि केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है।
Kl Rahul
India Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं।
नियमित कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उन्हें पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उन्हें कोलकाता में हुए टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। इसी तरह उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी पसलियों में चोट लगने के कारण कम से कम दो महीने मैदान से दूर रहेंगे।
कब और कहां होंगे मैच?
- पहला ODI: 30 नवम्बर – रांची
- दूसरा ODI: 3 दिसम्बर – रायपुर
- तीसरा ODI: 6 दिसम्बर – विशाखापत्तनम
इसके बाद भारत 9 से 19 दिसंबर तक पांच टी20 मैच खेलेगा।
गिल-श्रेयस बाहर, राहुल कप्तान
वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा की उपलब्धता के बावजूद केएल राहुल को कप्तान बनाने का फैसला लिया। राहुल ने 2022–23 के बीच 12 ODI में भारत का नेतृत्व किया है।
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है, जबकि रविंद्र जडेजा की टीम में धमाकेदार वापसी हुई है। अक्षर पटेल को इस बार आराम दिया गया है।
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी वापसी टी20 सीरीज में होने की संभावना है।
तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की वापसी
युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की ODI टीम में वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में हुई इंडिया A बनाम साउथ अफ्रीका A सीरीज में खेले थे। रुतुराज ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 117 और 68* की पारियां खेली थीं।
अभिषेक शर्मा को ODI टीम में जगह नहीं मिली है।
शमी को फिर नहीं मिली जगह
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान अरशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा गेंदबाजों के पास होगी।
भारत की ODI टीम (साउथ अफ्रीका सीरीज)
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।