asia cup 2025: पाकिस्तान से गहराते विवाद के बीच भारत ने उठाया बड़ा कदम, 2 दिन बाद ओमान से मैच

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते विवाद के कारण टीम इंडिया ने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इसकी आधिकारिक वजह सामने नहीं आई।

Updated On 2025-09-17 11:02:00 IST

Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार गहराता जा रहा। ताज़ा घटनाक्रम में बुधवार (17 सितंबर) को टीम इंडिया ने अपनी निर्धारित प्रैक्टिस और प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पहले पाकिस्तान ने भी यूएई के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द की थी। हालांकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने इस बदलाव की आधिकारिक वजह साफ़ नहीं की।

पाकिस्तान का प्रेस कॉन्फ्रेंस टालना ऐसे वक्त में हुआ, जब टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के वक्त हाथ मिलाने से इंकार कर दिया था। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ मिलाने से परहेज़ किया। बाद में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यह फ़ैसला ऊपर से आया था और इसे पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के तौर पर लिया गया था।

पाकिस्तान ने मैच रेफरी की शिकायत की थी

पाकिस्तान ने इसे अपमानजनक माना। सलमान आगा ने विरोध में पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने सलमान अली आगा को टॉस से पहले बता दिया था कि हैंडशेक नहीं होगा।

PCB ने उनकी जगह किसी और रेफरी की मांग रखी थी। इसके बाद ये खबर आ रही है कि पाकिस्तान के मुकाबलों से पाइक्रॉफ्ट को हटाया जा रहा और उनके स्थान पर वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन को नियुक्त किए जाने की संभावना है।

भारत ने मंगलवार को प्रैक्टिस की थी

भारत की ओर से मंगलवार को टीम ने अभ्यास किया था, जिसमें सभी खिलाड़ी मौजूद थे। बीसीसीआई ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रैक्टिस का शेड्यूल बिना सूचना बदला जा सकता है। देर रात बोर्ड ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर संदेश भेजते हुए बताया कि बुधवार को न तो मीडिया इंटरैक्शन होगा और न ही अभ्यास सत्र। इसे रेस्ट डे घोषित कर दिया गया।

अब भारत शुक्रवार को ओमान के खिलाफ अपना आख़िरी ग्रुप मैच खेलेगा। वहीं पाकिस्तान के लिए एशिया कप में आगे बढ़ने की उम्मीदें यूएई के खिलाफ मैच पर निर्भर हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों का प्रेस कॉन्फ्रेंस से पीछे हटना यह दिखाता है कि माहौल सिर्फ़ मैदान पर ही नहीं, उसके बाहर भी बेहद तनावपूर्ण है।

Tags:    

Similar News