IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights: वेस्टइंडीज 162 रन पर ढेर, सिराज-बुमराह की घातक गेंदबाजी; केएल राहुल की फिफ्टी

IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights: मोहम्मद सिराज (4/40) और जसप्रीत बुमराह (3/42) की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज 162 पर ऑल आउट। भारत की ओर से केएल राहुल ने जड़ा नाबाद अर्धशतक।

Updated On 2025-10-02 18:00:00 IST

IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights

IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानि गुरुवार, 2 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 2 टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज 162 रनों पर ढेर हो गई।

इसके जवाब में भारत ने 2 विकेट खोकर 121 रन बना लिए, जिसमें केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी मुख्य रही। दिन का खेल खत्म होने पर भारत 41 रनों से पीछे था, लेकिन मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।

भारत की पारी

भारत की शुरुआत धीमी रही लेकिन केएल राहुल ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 53 रन बनाकर नाबाद रहे।


  • शुभमन गिल 18 रन पर नाबाद हैं।
  • यशस्वी जायसवाल ने 36 रन बनाए और आउट हुए।
  • साई सुदर्शन केवल 7 रन बना पाए।
  • भारत का स्कोर: 121/2 (स्टंप्स, Day 1)

वेस्टइंडीज की पारी: सिराज-बुमराह का जलवा

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। सिराज ने 4 विकेट झटककर विपक्षी कप्तान रोस्टन चेस की कप्तानी वाली टीम को धूल चटा दी, जबकि बुमराह ने 3 शिकार कर धारदार प्रदर्शन किया। जस्टिन ग्रीव्स ने सर्वाधिक 32 रन की पारी खेली।

बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। कुल 44.1 ओवर में वेस्टइंडीज 162 रन ही बना पाई।

IND vs WI 1st Test Day 1 Highlights

  • वेस्टइंडीज 162 रन पर ऑल आउट (44.1 ओवर में)
  • सिराज (4/40), बुमराह (3/42) सबसे सफल गेंदबाज
  • केएल राहुल ने ठोकी नाबाद फिफ्टी (53*)
  • भारत 121/2 रन, सिर्फ 41 रन पीछे
Tags:    

Similar News