Ind v Aus तीसरा वनडे: रोहित शर्मा का 50वां शतक, RO-KO के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया; तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता भारत
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 9 विकेट से रौंद दिया। रोहित ने शतक और विराट ने अर्धशतक जमाया और दोनों नाबाद लौटे।
IND vs AUS 3RD ODI Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में 9 विकेट से रौंदा।
IND vs AUS 3rd ODI Highlights: रोहित शर्मा के 50वें इंटरनेशनल शतक और विराट कोहली की रिकॉर्ड पारी के दम पर भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंद दिया। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो वनडे जीते थे।
मिचेल मार्श ने लगातार तीसरे वनडे में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। जवाब में भारत ने सिर्फ शुभमन गिल का विकेट गंवाया और 38.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। रोहित शर्मा 121 और विराट 74 रन पर नाबाद लौटे।
रोहित ने अपने वनडे करियर की 33वीं सेंचुरी जमाई। साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। दोनों ने वनडे में 19वीं बार शतकीय साझेदारी की।
विराट कोहली अपनी 74 रन की नाबाद पारी के दौरान 54वां रन बनाते ही वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने कुमार संगकारा (14234 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (18426 रन) हैं।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत के लिए रन चेज को आसान कर दिया था। इन दोनों ने 62 गेंद में 69 रन की पार्टनरशिप की थी। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने तोड़ा। शुभमन गिल 24 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान गिल के आउट होने के बाद रोहित-कोहली की जोड़ी ने भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले, भारत ने वनडे में लगातार 18वां टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी की थी और ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 236 रन बनाए। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए। पहले दो मैच हार चुकी भारतीय टीम के लिए यह मैच सीरीज में सम्मान बचाने का अंतिम मौका है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुरुआत शानदार रही, जब ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की सलामी जोड़ी ने 9.2 ओवर में 61 रनों की साझेदारी निभाई। हेड 29 रन (6 चौकों के साथ) बनाकर आउट हुए।
कप्तान मार्श ने इसके बाद कमान संभाली और 50 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्का लगाते हुए 41 रन ठोके, लेकिन अर्धशतक से चूक गए। 88 रन तक दोनों ओपनर आउट हो चुके थे।
तीसरे विकेट के लिए मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ ने 36 रनों की साझेदारी की। शॉर्ट 41 गेंदों में 30 रन बनाकर लौटे। चौथे विकेट के लिए रेनशॉ और एलेक्स कैरी ने 59 रन जोड़े, जिससे टीम 200 के पार पहुंची। कैरी 24 रन पर आउट हुए, जबकि रेनशॉ ने 58 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 56 रन की उपयोगी पारी खेली। कूपर कोनोली (23) और नाथन एलिस (16) ने भी छोटे योगदान दिए।
भारतीय गेंदबाजी की कमान हर्षित राणा ने संभाली, जिन्होंने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट लिए। वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट चटकाया।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत पहले मैच में डकवर्थ-लुईस नियम से 7 विकेट से और एडिलेड में 2 विकेट से हारा था। सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया अब सिडनी में सम्मान की जंग लड़ रही है।
पिच और मौसम
सिडनी की पिच स्पिनरों को मदद दे सकती है। मौसम साफ रहेगा- अधिकतम तापमान 24°C, न्यूनतम 17°C, बारिश की कोई संभावना नहीं। हेड-टू-हेड:
1980 से अब तक दोनों टीमों के बीच 154 वनडे हुए- ऑस्ट्रेलिया 86, भारत 58 जीते, 10 बेनतीजा।
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: टीम इंडिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला में सफाया होने से बचा लिया। रोहित शर्मा के शतक की मदद से मेन इन ब्लू ने 237 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने शानदार वापसी करते हुए 74 रन पर नाबाद रहे।
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: रोहित शर्मा का शतक
रोहित शर्मा ने 33वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिया है। विराट कोहली भी अर्धशतक जड़ा। RO-KO के बीच शतकीय साझेदारी- स्कोर: 200-1(33.2)
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: भारत की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य दिया है। क्रीज पर सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शुबमन गिल डेट। 4 ओवर बाद स्कोर- 11 रन।
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में ऑलआउट होगी। भारत को जीत के लिए 237 रनों का लक्ष्य मिला। तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए।
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: ऑस्ट्रेलिया को सातवां विकेट गिरा
ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, मिशेल स्टार्क को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया, स्कोर- 206/7(40)
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका
ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा विकेट गिरा। हर्षित राणा की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपककर चलता किया। मैथ्यू रेनशॉ की फिफ्टी | स्कोर 188/4 (34.5)
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: प्रसिद्ध कृष्णा ने छोड़ा कैच
पारी के 30वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने एलेक्स कैरी का कैच छोड़ा। यह भारत के लिए महंगा साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया स्कोर AUS 156-3 (30)
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, सिराज ने ट्रैविस हेड को 29 रन पर पवेलियन भेजा। स्कोर 26-0(5.2)
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट:
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम पारियों में 3000 वनडे रन
- 76 ट्रैविस हेड
- 79 स्टीवन स्मिथ
- 80 माइकल बेवन/जॉर्ज बेली
- 81 डेविड वार्नर
सबसे तेज 3000 वनडे रन (गेंदों के अनुसार)
- 2440 ग्लेन मैक्सवेल
- 2533 जोस बटलर
- 2820 जेसन रॉय
- 2839 ट्रैविस हेड
- 2842 जॉनी बेयरस्टो
IND vs AUS 3rd ODI- लाइव अपडेट: भारत के शुरुआती दो ओवर अच्छे रहे। 12 में सिर्फ एक रन दिया था, लेकिन उसके बाद ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श ने खुलकर खेलना शुरू किया। आठ ओवर में टीम का स्कोर 50 पार कर दिया।