IND vs AUS Highlights: भारत दूसरा टी20 मैच हारा, ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 126 रन चेज किया;बुमराह-वरुण ने 2-2 विकेट झटके
India vs Australia 2nd T20I Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में 4 विकेट से हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विके लिए।
IND vs AUS Highlights: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 में 4 विकेट से हराया।
India vs Australia 2nd T20 highlights: भारत मेलबर्न में खेला गया पांच टी20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट से हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन के लक्ष्य को 13.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 46 और ट्रेविस हेड ने 28 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए।
टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी। शुभमन गिल (5 रन), संजू सैमसन (2 रन), तिलक वर्मा (0) और सूर्यकुमार यादव (1 रन) बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ मिलकर 50 से अधिक रन जोड़े और भारत के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाने का काम किया। अभिषेक ने 37 गेंद में 68 रन बनाए। उनके आउट होते ही टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के 9 बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट स्टोयनिस को मिला।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी थी। जोश फिलिप के स्थान पर मैथ्यू शॉर्ट खेल रहे थे। भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ था। यानी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों खेले।
IND vs AUS 2nd T20I Live score updates: दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत: 1 अभिषेक शर्मा, 2 शुभमन गिल, 3 तिलक वर्मा, 4 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 शिवम दुबे, 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षित राणा, 9 कुलदीप यादव, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: 1 ट्रैविस हेड, 2 मिशेल मार्श (कप्तान), 3 जोश इंगलिस (विकेट कीपर), 4 टिम डेविड, 5 मिच ओवेन, 6 मार्कस स्टोइनिस, 7 मैट शॉर्ट, 8 जेवियर बार्टलेट, 9 नाथन एलिस, 10 मैट कुहनेमन, 11 जोश हेज़लवुड।
IND vs AUS 2nd T20I Live score updates: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टी20 में टॉस जीता
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ है जबकि भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है।
IND vs AUS 2nd T20I Live score updates: मेलबर्न में बारिश की आशंका
कैनबरा में खेला गया पहला टी20 बारिश में धुल गया था। मेलबर्न में भी शाम के वक्त बारिश की आशंका जताई गई है। मैच में जिस वक्त टॉस होगा, उस समय बारिश की आशंका 60 फीसदी से ज्यादा है।
IND vs AUS 2nd T20I Live score updates: क्या भारत 3 स्पिनर के साथ उतरेगा?
भारत इस मैच में कितने स्पिनर के साथ उतरेगा, ये देखना होगा। अक्षर पटेल का खेलना तो पक्का है। अब ये देखना है कि वरुण चक्रवर्ती के साथ कुलदीप यादव खेलते हैं या नहीं।
IND vs AUS 2nd T20I Live score: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मेलबर्न में
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी20 खेला जाएगा। पहला मैच बारिश में धुल गया था।