AUS vs ENG: विराट कोहली का साथी बना धुरंधर, 21वीं सदी में ऐसा करने वाला दूसरा बैटर बना
Jacob Bethell Century: इंग्लैंड के युवा बैटर जैकब बेथेल ने एशेज के आखिरी टेस्ट में शतक ठोक इतिहास रचा। ये बेथेल का पहला टेस्ट शतक भी है।
जैकब बेथेल ने सिडनी टेस्ट में शतक ठोका।
Jacob Bethell Century: इंग्लैंड के बैटर जैकब बेथेल ने बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज 2025-26 के मुश्किल दौरे की आखिरी इनिंग में शानदार शतक ठोका। इस तरह, वह इस एशेज में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों में शुमार हो गए। खराब फॉर्म में चल रहे ओली पोप की जगह नंबर 3 की जगह लेते हुए, बेथेल ने अपने पिछले बेस्ट 96 रन को बेहतर करते हुए 162 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। यह मुकाम उन्होंने वाइड लॉन्ग-ऑन पर चौका मारकर हासिल किया।
99 रन के स्कोर पर जैकब बेथेल ने 7 गेंद डॉट खेली और इसके बाद ब्यू वेबस्टर की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। परिवार भी बेथेल के पहले टेस्ट शतक का गवाह बना। सिडनी स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर इस युवा शतकवीर का इस्तेकबाल किया।
22 साल और 78 दिन की उम्र में, बाएं हाथ के बैट्समैन 21वीं सदी में एशेज में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हैं जिन्होंने 2006 में पर्थ में 21 साल और 357 दिन की उम्र में शतक बनाया था। पोप के लगातार छह इनिंग में पचास से ज़्यादा का स्कोर बनाने में नाकाम रहने के बाद इस सीरीज़ में नंबर 3 की परेशानी बढ़ गई, इसलिए बेथेल को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए चुना गया, जहां उन्होंने 1 और 40 रन बनाए।
यह टेस्ट बेथेल के लिए इस पोज़िशन पर 5वां टेस्ट है। उनकी सेंचुरी ने उन्हें जोनाथन ट्रॉट के बाद 14 साल में एशेज़ सेंचुरी लगाने वाले इंग्लैंड के पहले नंबर 3 बल्लेबाज़ भी बना दिया। पूर्व कप्तान माइकल वॉन और मार्क बुचर ही ऐसे दूसरे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 2001 के बाद से एशेज़ में नंबर 3 से सेंचुरी बनाई है।
मेलबर्न टेस्ट के दौरान, बेथेल ने एशेज़ डेब्यू के प्रेशर को संभालने में मदद के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपने IPL स्टिंट को क्रेडिट दिया था। बेथेल के आसान 40 रन की मदद से, इंग्लैंड ने टेस्ट के दूसरे दिन 175 रन का टारगेट चेज़ किया और 14 साल से ज़्यादा समय के बाद ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर अपनी पहली जीत दर्ज की। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर 18 मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ा।
तब बेथेल ने कहा था, 'मैं काफी नर्वस था। लोगों की वजह से नहीं, बस मौके की वजह से, मुझे लगता है। लेकिन मैंने इंडिया में खेला है जहां ऐसा लगता है कि 160,000 लोग देख रहे हैं। यह माहौल ज़बरदस्त था और जीतना और कंट्रीब्यूट करना अच्छा लगा। IPL में, मैंने सिर्फ़ दो गेम खेले लेकिन हर गेम और हर मौके पर…बस यह जानना चाहा कि जब सिचुएशन ऐसी हो और माहौल ऐसा हो तो मैं खुद से क्या निकाल सकता हूं। चिन्नास्वामी में, मुझे नहीं पता, 50 हजार या जितने भी दर्शक हों के सामने खेलने के बाद इस गेम में आने पर मेरा कॉन्फिडेंस पक्का बहुत ज़्यादा था।'
बेथेल ने पिछले आईपीएल में RCB के लिए सिर्फ़ दो मुकाबले खेले थे, जिसे फ्रैंचाइज़ी ने 17 साल में पहली बार जीता था, जिसमें उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ 33 गेंद पर 55 रन बनाए थे।