Dhruv Jurel: पंत भैया ने मुझे कहा...ध्रुव जुरेल को आखिरी टेस्ट से पहले ऋषभ क्या ज्ञान दे गए
Dhruv Jurel to Play oval test: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभालेंगे। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे।
Dhruv Jurel oval test: ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में खेलेंगे।
Dhruv Jurel to Play oval test: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। पैर में फ्रैक्चर के कारण वो आखिरी टेस्ट से बाहर हैं। पंत के स्थान पर ध्रुव जुरेल ओवल में विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। पिछले दो मैच में पंत के चोटिल होने पर जुरेल ही विकेटकीपिंग करते दिखे थे और अब ओवल में उन्हें रेगुलर विकेटकीपर का रोल निभाने का मौका मिलेगा।
पंत ने ओवल टेस्ट से पहले जुरेल को टिप्स दिए हैं। जुरेल का मानना है कि विदेशी कंडीशंस में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का हौसला बढ़ता है। जुरेल ओवल टेस्ट में मिले मौके को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं।
जुरेल ओवल टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे
जुरेल ने बीसीसीआई द्वारा मशेयर किए गए वीडियो में कहा, 'विदेशी कंडीशंस में खेलना और उन चुनौतियों से पार पाना हमेशा खास होता है। अगर आप घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको काफी ऊपर रखते हैं। इसलिए मैं ओवल में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं मैदान में खुद को पूरी तरह एक्सप्रेस करना चाहता हं।'
जुरेल ने पंत से मिली टिप्स को लेकर कहा, 'ऋषभ भैया सीनियर खिलाड़ी हैं, उन्होंने मुझे बताया कि मैं किस लाइन पर खड़ा होकर बल्लेबाजी कर सकता हूं। विकेटकीपिंग के दौरान पैरों की मूवमेंट कैसी होनी चाहिए। मैं दिलीप सर (फील्डिंग कोच) के साथ इस पर काफी काम कर रहा हूं।'
जुरेल ने आगे कहा, 'यह मैच हम सभी के लिए काफी अहम है इसलिए मैं अपना बेस्ट करना चाहता हूं। मैं टीम को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाना चाहता हूं।' पिछले साल इंग्लैंड के खइलाफ राजकोट में टेस्ट डेब्यू करने वाले जुरेल ने अबतक 4 मैच ही खेले हैं। इसमें उन्होंने 40 से अधिक की औसत से 202 रन जोड़े हैं। उनके नाम पर एक अर्धशतक भी है। उन्होंने कहा कि एक टीम मैन वह होता है जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होने या नहीं होने पर भी ऐसा काम करता है जिससे टीम को जीत मिलती है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरने के लम्हे को याद करते हुए जुरेल ने कहा, 'मैं बचपन से ही लॉर्ड्स में खेलने के बारे में सोचता था, इसलिए मैं बस उस पल को महसूस कर रहा था। वहां खेलने का अनुभव वाकई शानदार था। ऋषभ भैया के साथ जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।'