Yashasvi Jaiswal: 'चाहे जो हो जाए मुझे..' यशस्वी ने ध्रुव जुरेल को बताया अपना राज, एक जिद के दम पर ठोका शतक
Dhruv Jurel Yashasvi jaiswal video: हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद ध्रुव जुरेल ने शतकवीर यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी पारी को लेकर बात की। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
Dhruv jurel yashasvi jaiswal interview: ध्रुव जुरेल ने हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद यशस्वी जायसवाल से बात की।
Dhruv Jurel Yashasvi Jaiswal Video: हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने के बाद एक दिलचस्प बातचीत में अपनी तैयारी और सोच का खुलासा किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बीसीसीआई के लिए एक खास वीडियो इंटरव्यू में यशस्वी से बात की, जिसमें कई दिलचस्प बातें सामने आईं।
जायसवाल ने पहली पारी में 159 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। खास बात यह रही कि वह दोनों हाथों में क्रैम्प्स के बावजूद डटे रहे और टीम को पहले दिन स्टम्प्स तक 359/3 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
जुरेल ने बातचीत के दौरान बताया, 'जब हम इंडिया ए के लिए खेल रहे थे, तभी तुमने कहा था कि इंग्लैंड में तो रन करने ही हैं, चाहे जैसे भी हो। नेट्स में भी तुमने खुद से वही चुनौती मांगी थी। तुम्हारी यही ज़िद और जुनून तुम्हें बाकियों से अलग बनाता है।'
यशस्वी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'तू ही बता दे सबको!" फिर बोले, 'मैच ना हो तो मैं ज्यादा कुछ नहीं करता। जब सीरियस होना होता है, तो फोकस करता हूं। कोशिश करता हूं कि दिमाग शांत रहे, और तैयारी पूरी हो। प्रैक्टिस करते समय हर बॉल को गंभीरता से लेता हूं ताकि मुश्किल हालात में वही अनुभव काम आए।'
यशस्वी ने कहा कि इंग्लैंड में आकर टीम के लिए कुछ अच्छा करने की ख्वाहिश हमेशा रहती है। मुझे अकेले प्रैक्टिस करना पसंद है। जब भी मैदान में होता हूं, तो सिर्फ ये सोचता हूं कि टीम के लिए बेस्ट देना है। दबाव में खुद को संभालना बहुत जरूरी होता है।
जायसवाल ने यह भी बताया कि इंडिया-ए और मेन टीम के बीच खेले गए इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबले ने उन्हें आत्मविश्वास दिया। ओपनर ने बताया, 'बुमराह भाई और हर्षित राणा बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे थे। रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन मैंने धैर्य नहीं खोया। वहीं से भरोसा मिला कि मैं मुश्किल समय से पार पा सकता हूं।'
इससे पहले वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया में भी यशस्वी ने अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था, और अब इंग्लैंड में भी उन्होंने यह कमाल दोहराया है।