ipl 2025 final: विराट की RCB पर रैपर ने लगाया 64210844 रुपये का दांव, जीता तो मिलेगा छप्परफाड़ पैसा
rapper drake bet on rcb: कैनेडियन रैपर ड्रेक ने RCB की ipl 2025 जीत पर 6.41 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है। RCB अगर फाइनल जीतती है तो ड्रेक को छप्परफाड़ पैसा मिलेगा। पिछली बार उन्होंने केकेआर पर दांव लगाया था और वो चैंपियन बनी थी।
rapper drake rcb bet: एक रैपर ने आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने पर 6 करोड़ से अधिक का दांव लगाया है।
rapper drake bet on rcb: आईपीएल 2025 फाइनल से पहले RCB को एक ऐसा सपोर्ट मिला है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। कैनेडियन रैपर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर ड्रेक (Drake) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत पर $750,000 (करीब 6.41 करोड़ रुपये) का दांव लगाया है।
ड्रेक ने यह दांव क्रिप्टो-आधारित सट्टा प्लेटफॉर्म Stake पर लगाया और इसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने लिखा कि इस बार उनका भरोसा RCB पर है और अगर टीम जीतती है तो उन्हें $1.3 मिलियन यानी करीब 11.11 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ड्रेक ने अपने पोस्ट में RCB का फेमस नारा ‘Ee Sala Cup Namde’ भी लिखा, जो कन्नड़ भाषा का जुमला है और इसका मतलब होता है-इस साल कप हमारा है।'यह नारा अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका और यूरोप में भी वायरल हो गया। क्रिकट को फॉलो नहीं करने वाले कई ड्रेक फैंस भी अब IPL के इस बड़े मुकाबले में दिलचस्पी दिखा रहे।
RCB की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार कर रहे हैं जबकि पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है। दोनों टीमों ने अब तक IPL का कोई खिताब नहीं जीता है। RCB ने क्वालिफायर-1 में PBKS को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि PBKS ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
अब तक IPL में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं और 18-18 की बराबरी है। यानी फाइनल से पहले दोनों टीमों की टक्कर पूरी तरह बराबर की है।
2025 के इस सीजन में दुनियाभर में एक अरब डॉलर से ज्यादा की सट्टेबाजी हुई है। हर गेंद, हर ओवर, हर खिलाड़ी पर पैसा लगाया गया है, लेकिन ड्रेक का यह दांव IPL इतिहास में सबसे हाई-प्रोफाइल सट्टों में से एक बन गया।
RCB के लिए विराट कोहली इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं, 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वहीं पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर लगातार मैच जिता रहे हैं। ऐसे में मुकाबला जबरदस्त होने वाला है।
(प्रियंका कुमारी)