ind vs eng: गिल या पंत? अगले टेस्ट कप्तान को लेकर बंटे सेलेक्टर्स, रोहित भी धोनी की राह पर चलना चाहते थे

ind vs eng: रोहित शर्मा के टेस्ट संन्यास के बाद कप्तानी के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत प्रमुख दावेदार हैं। चयनकर्ताओं में गिल की कप्तानी को लेकर मतभेद है, जबकि पंत को लेकर सहमति बन रही।

Updated On 2025-05-20 15:07:00 IST

शुभमन गिल और ऋषभ पंत से कौन होगा भारत का अगला टेस्ट कप्तान, इसे लेकर सेलेक्टर्स बंटे हैं।

ind vs eng: टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरा (20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़) बेहद अहम होने वाला है लेकिन कप्तानी को लेकर अब भी तस्वीर साफ नहीं है। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद अब अगला कप्तान कौन होगा, इस पर बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी में मतभेद है।

अजीत अगरकर की अगुआई में सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को संभावित विकल्प के तौर पर शॉर्टलिस्ट किया है। स्काय स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों से अनौपचारिक बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है।

क्यों सेलेक्टर्स असमंजस में हैं?

रिपोर्ट के मुताबिक, एक सेलेक्टर गिल को कप्तान बनाने के खिलाफ है क्योंकि उनके अनुसार गिल की टेस्ट टीम में जगह फिलहाल पक्की नहीं मानी जा सकती। ऐसे में उन्हें उपकप्तान की भूमिका में रखने का सुझाव दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, ऋषभ पंत को कप्तानी का मजबूत दावेदार माना जा रहा। जसप्रीत बुमराह ने भी कप्तानी की दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे पंत और गिल ही प्रमुख दावेदार रह गए हैं।

रोहित शर्मा ने दिया था अनोखा ऑफर

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहते थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की तर्ज पर वह सीरीज़ के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे, जैसा धोनी ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था। हालांकि, बीसीसीआई ने रोहित के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि सेलेक्टर्स चाहते थे कि पूरी सीरीज़ में कप्तानी में स्थिरता बनी रहे। इस इनकार के बाद रोहित ने 7 मई को तत्काल संन्यास ले लिया।

कोहली भी नहीं होंगे उपलब्ध

रोहित के साथ-साथ विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। दोनों दिग्गज पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे ही खेलेंगे। अब भारत को नई टेस्ट कप्तानी की दिशा में कदम बढ़ाना है, और सबकी नजर इस हफ्ते आने वाली इंग्लैंड सीरीज़ की टीम घोषणा पर टिकी है।

Tags:    

Similar News