Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कुर्सी खतरे में, एक बयान से BCCI नाराज? टी20 वर्ल्ड कप आखिरी लाइफलाइन

Gautam gambhir coaching: कोलकाता टेस्ट में पिच पर हेड कोच गौतम गंभीर के बयान से बीसीसीआई नाखुश है और अंदरूनी नाराज़गी बढ़ गई है। अभी गंभीर सुरक्षित हैं, लेकिन T20 वर्ल्ड कप उनका भविष्य तय कर सकता है।

Updated On 2025-11-28 12:53:00 IST

Gautam gambhir coaching tenure: गौतम गंभीर की छुट्टी हो सकती है?

Gautam Gambhir coaching tenure: भारत के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट हारने के बाद उन्होंने पिच को लेकर जो खुलकर बयान दिया, उससे बीसीसीआई बेहद असहज बताई जा रही। बोर्ड फिलहाल कोई कड़ा कदम तो नहीं उठाएगा लेकिन अंदरूनी तौर पर गंभीर की बातों से नाराज़गी साफ झलक रही। माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2026 में भारत का प्रदर्शन ही गंभीर के भविष्य का फैसला करेगा।

भारत को एडन गार्डन्स की ब्लैक-सॉयल पिच पर 93 रन पर ढहने के बाद आलोचना झेलनी पड़ी। यह वही पिच थी, जिस पर टीम खुद तैयारी चाहती थी, और गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही बात दोहराई। गंभीर ने कहा था कि यह वही पिच थी जिसकी हमने मांग की थी। विकेट पर कोई डेमन नहीं थे, बल्लेबाजों की तकनीक और मानसिकता की परीक्षा थी। स्कोर कर सकते थे, अगर सिर झुकाकर खेलते।

पिच पर बयान से गौतम पर गंभीर संकट?

गंभीर के इन बयानों ने बोर्ड के भीतर हलचल मचा दी। भारत की बल्लेबाजी कोलकाता और गुवाहाटी दोनों जगह बुरी तरह फेल रही थी, जिससे टीम की तैयारी और रणनीति पर सवाल खड़े हो गए। इसी वजह से बीसीसीआई गंभीर के पिच-समर्थन वाले बयान से असहज है।

बीसीसीआई के पास फिलहाल गंभीर का विकल्प नहीं

बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक गंभीर को फिलहाल हटाने का सवाल नहीं है क्योंकि फिलहाल कोई मजबूत विकल्प नहीं है। हालांकि, इसी साल सफेद गेंद के फॉर्मेट में लंबा शेड्यूल है और इसके बाद गंभीर के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। एक अधिकारी ने कहा कि सफेद गेंद सीज़न के बाद गहरी बातचीत होगी। T20 वर्ल्ड कप अगर खराब रहा, तो कई फैसले दोबारा सोचे जा सकते हैं। यानी साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप गंभीर के लिए परीक्षा बन सकता है।

विवाद बढ़ने पर टीम के सहायक कोच सितांशु कोटक गंभीर के बचाव में आए। उन्होंने कहा, 'गौतम ने खुद पर ब्लेमलिया ताकि क्यूरेटर पर उंगली न उठे। भारत में हम स्पिन-फ्रेंडली विकेट पर ही खेलते हैं, इसमें गलत क्या है?'

कोटक ने यह भी कहा कि हर गलती गंभीर पर डाल देना गलत है। उन्होंने कहा कि हर कोई सिर्फ गंभीर की बात कर रहा है। बल्लेबाजों पर सवाल क्यों नहीं? या बल्लेबाजी कोच पर? शायद कुछ लोगों के अलग एजेंडे हैं।

आने वाले महीनों में बढ़ेगी निगरानी

भारत अब लंबे सफेद गेंद सीज़न में प्रवेश कर रहा है। इस दौरान BCCI गंभीर की रणनीति और टीम की तैयारी पर कड़ी नजर रखेगा। अभी वह अपनी जगह पर सुरक्षित हैं, लेकिन दबाव बढ़ चुका है और वर्ल्ड कप उनकी कोचिंग का असली टेस्ट साबित होगाा। 

Tags:    

Similar News