IND vs BAN: बांग्लादेश का भारत दौरा स्थगित, दिसंबर में खेली जानी थी वनडे और टी20 सीरीज

Bangladesh women tour of india:दिसंबर में होने वाली भारत-बांग्लादेश महिला टीम की वनडे और टी20 सीरीज स्थगित कर दी गई है। बीसीसीआई ने बीसीबी को पत्र भेजकर कहा कि सीरीज बाद में कराई जाएगी।

Updated On 2025-11-18 14:59:00 IST

Bangladesh tour of india 2025: बांग्लादेश का भारत दौरा स्थगित हो गया है। 

Bangladesh tour of india: भारत और बांग्लादेश के बीच दिसंबर में होने वाली महिलाओं की 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज अब नहीं होगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीसीसीआई की तरफ से मिले पत्र में कहा गया है कि यह व्हाइट-बॉल सीरीज स्थगित कर दी गई है। नई तारीखें बाद में तय की जाएंगी।

बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई कारण नहीं बताया गया है लेकिन समझा जा रहा है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव इस फैसले की एक अहम वजह रहा। दोनों बोर्ड इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और भविष्य में सीरीज कराने पर सहमत हैं। यह सीरीज इसलिए भी खास थी क्योंकि यह भारत की महिला टीम के लिए अगले सीजन की विमेंस प्रीमियर लीग से पहले आखिरी इंटरनेशनल मुकाबले होने थे।

बांग्लादेश का भारत दौरा स्थगित

वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का यह पहला बड़ा असाइनमेंट होता। इस दौरे में पहले वनडे मुकाबले खेले जाने थे, जो दोनों टीमों के लिए नए चक्र की महिला वनडे चैम्पियनशिप की शुरुआत करते। सीरीज को कोलकाता और कटक में आयोजित किया जाना था और कार्यक्रम लगभग तैयार था, लेकिन हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाना पड़ा। बीसीबी ने साफ किया कि वे बीसीसीआई से नई संभावित तारीखों को लेकर जल्द बातचीत करेंगे।

मेंस क्रिकेट टीम का भी दौरा टल चुका है

भारत-बांग्लादेश के बीच यह पहली बार नहीं है जब किसी दौरे को आगे बढ़ाना पड़ा हो। इससे पहले इसी साल अगस्त 2025 में होने वाला भारत मेंस टीम का बांग्लादेश दौरा भी टाल दिया गया था और इसे सितंबर 2026 के लिए रीशेड्यूल किया गया। उस समय बीसीसीआई ने कहा था कि दोनों बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं और शेड्यूल की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है।

बीसीबी ने कहा कि वे सितंबर 2026 में मेंस टीम की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं और उस दौरे की नई तारीखें भी समय आने पर घोषित की जाएंगी। फिलहाल महिला टीम की यह व्हाइट-बॉल सीरीज कब होगी, इसे लेकर दोनों बोर्ड स्थिति पर नजर रख रहे हैं। खिलाड़ियों और फैंस के लिए यह फैसला जरूर निराशाजनक है, लेकिन सुरक्षा और परिस्थिति को देखते हुए यही बेहतर समझा गया।

Tags:    

Similar News