pak vs ban: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम घोषित की, श्रीलंका को हराने वालों को मौका

bangladesh T20I Squad for pakistan series: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने वाली टीम पर ही बोर्ड ने भरोसा जताया है।

Updated On 2025-07-17 19:14:00 IST

bangladesh cricket team 

bangladesh T20I Squad for pakistan series: पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी20 की सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान हो गया। क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में श्रीलंका को हराने वाली टीम को ही पाकिस्तान सीरीज के लिए बरकरार रखा है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 20 जुलाई से ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी।

लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने श्रीलंका को उसके ही घर में ही 2-1 से मात दी थी। खास बात यह रही कि शुरुआती मैच हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और अंतिम टी20 में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की। कप्तान लिटन दास ने बल्लेबाजी के साथ ही कमाल की कप्तानी भी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। वह अब बांग्लादेश के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर दो टी20 सीरीज जीत दिलाई हैं। इससे पहले उन्होंने दिसंबर में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया था।

श्रीलंका सीरीज में बांग्लादेश की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही प्रभावशाली रहीं। तंजीद हसन और तौहीद हृदय ने लगातार रन बनाए, जबकि शमीम हुसैन और कप्तान लिटन ने भी जरूरी मौकों पर योगदान दिया। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा छाप छोड़ी ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने, जिन्होंने अंतिम मुकाबले में 4 विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। उनके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन भी किफायती गेंदबाजी के लिए तारीफ के हकदार हैं।

अब बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पाकिस्तान ने 19 जीते हैं। आखिरी बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब पाकिस्तान ने लाहौर में क्लीन स्वीप किया था। हालांकि, ढाका में लगातार हो रही बारिश तैयारियों में रोड़ा बन सकती है और पिच की स्थिति भी एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है।

बांग्लादेश टी20 स्क्वॉड बनाम पाकिस्तान: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

Tags:    

Similar News