AUS vs ENG Test: ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के लिए पक्की की प्लेइंग-11, 2 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Australia vs England 1st Ashes test: ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जाने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 तय कर दी है।

Updated On 2025-11-20 10:51:00 IST
ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 पक्की कर दी। 

Australia vs England 1st Ashes test: ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 साफ कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले के लिए दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को उतारेगी, जिसमें ओपनर जेक वेदरल्ड और पेसर ब्रेंडन डॉगेट दोनों को XI में शामिल किया गया है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने इस हफ्ते की शुरुआत में ICC रिव्यू में भविष्यवाणी की थी।

इसका मतलब है कि हाल के दिनों में कुछ अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं जबकि मार्नस लाबुशेन को बैटिंग ऑर्डर में नंबर 3 पर सबसे ऊपर वापस बुलाया गया है और कैमरन ग्रीन को भी टॉप 6 में शामिल किया गया है।

2019 के बाद यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एक ही टेस्ट टीम में दो डेब्यू करने वालों को शामिल किया है। तब कर्टिस पैटरसन और झाय रिचर्डसन ने श्रीलंका के खिलाफ गाबा में डेब्यू किया था, और ऑस्ट्रेलिया एक ही टेस्ट में दो नए खिलाड़ियों को कैप देगा। साथ ही, 2010-11 सीरीज़ में उस्मान ख्वाजा और माइकल बीयर के SCG में डेब्यू करने के बाद यह पहली बार होगा जब एशेज मैच में ऐसा होगा।

चोटिल हेज़लवुड की जगह डॉगेट के डेब्यू का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहली बार टेस्ट XI में दो इंडिजिनस खिलाड़ियों को उतारेगा। 31 साल के डॉगेट, सीज़न की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग इंजरी से लौटने के बाद से साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 14.69 की औसत से 13 विकेट लिए हैं।

इस बीच, 2024 की शुरुआत में डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद वेदरल्ड ख्वाजा के छठे ओपनिंग पार्टनर बनेंगे। गुरुवार सुबह, वेदरल्ड ने पर्थ स्टेडियम के बीच में कुछ विज़ुअलाइज़ेशन और शैडो बैटिंग की, फिर ऑस्ट्रेलिया के आखिरी ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के दौरान दोबारा अभ्यास किया। 

वेबस्टर, जो तस्मानिया में वेदरल्ड के टीम-मेट हैं, खुद को बदकिस्मत मान सकते हैं कि उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। इस साल की शुरुआत में SCG में भारत के खिलाफ डेब्यू के बाद से उन्होंने सात टेस्ट में चार हाफ सेंचुरी बनाईं, और ये सभी मुश्किल बैटिंग कंडीशन में हुईं। शेफील्ड शील्ड में उनका दो मैच खराब रहा, लेकिन पिछले हफ्ते साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 8 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग- XI: जेक वेदरल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड। 

Tags:    

Similar News