IND vs OMAN: दिन में डेटा ऑपरेटर की नौकरी तो रात में क्रिकेट प्रैक्टिस, ओमान की तरफ से उतरेगा कुलदीप का दोस्त

india vs oman: ओमान के खिलाफ कुलदीप यादव का सामना अपने बचपन के दोस्त से होगा, जो क्रिकेट के लिए भारत छोड़ दूसरे देश आ गए थे।

Updated On 2025-09-19 15:46:00 IST

भारत के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव का दोस्त ओमान की तरफ से उतरेगा। 

Who is Vinayak shukla cricketer: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान की टक्कर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि बचपन की यादों को भी ताजा करेगी। दरअसल, ओमान के विकेटकीपर विनायक शुक्ला अपने पुराने दोस्त और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव से मैदान पर भिड़ने जा रहे।

विनायक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। 2021 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मुश्किल फैसला लिया और ओमान का रुख किया था। वहां वे एक कंपनी में डेटा ऑपरेटर के तौर पर काम करते हैं और साथ ही क्रिकेट भी खेलते हैं। लंबे इंतजार के बाद 2024 में उन्होंने ओमान की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

विनायक का भारत से ओमान तक का सफर

विनायक ने अपने शुरुआती दिन कानपुर के लोकल क्लब में खेलते हुए बिताए। बाद में बंगाल में भी उन्होंने क्रिकेट खेला, जहां उनकी मुलाकात कई दिग्गज खिलाड़ियों से हुई। अशोक डिंडा और मनोज तिवारी जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें मार्गदर्शन दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स के सेशन के दौरान वे दिनेश कार्तिक से भी मिले।

विनायक शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उन्हें राज्य टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था। ऐसे में उनके कोच प्रकाश पालांदे ने उन्हें मस्कट जाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'कोच ने बताया कि मुझे करीब दो साल वहां रुकना होगा और प्रदर्शन अच्छा रहा तो तीन साल बाद देश की ओर से खेलने का मौका मिल सकता है।'

धोनी हैं विनायक के लिए प्रेरणा

विनायक शुक्ला ने स्वीकार किया कि उनकी प्रेरणा हमेशा महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं। वे कहते हैं, 'धोनी की तरह मैच खत्म करने और टीम को लीड करने का अंदाज बेमिसाल है। मैंने उन्हें कभी नहीं मिला लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि एक दिन उनसे मिल सकूं।'

बचपन के दोस्त कुलदीप से होगी टक्कर

विनायक ने कुलदीप यादव के साथ कानपुर में कई दोस्ताना मैच खेले हैं। वे याद करते हैं, 'मैं पीएसई क्लब के लिए खेलता था और कुलदीप रोवर्स क्लब के लिए। एक बार मैंने उनकी गेंद पर चौका लगाया तो उन्होंने कहा था कि अच्छा शॉट है! अब वही दोनों खिलाड़ी एशिया कप जैसे बड़े मंच पर आमने-सामने होंगे।

भारत से भिड़ने का बड़ा मौका

विनायक के लिए भारत के खिलाफ खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है। वे कहते हैं, 'भारत के खिलाफ खेलना बहुत खास होगा। कभी मैं भारत में खेल रहा था और अब ओमान से भारत के सामने हूं। कुलदीप, बुमराह, सूर्यकुमार और शुभमन जैसे खिलाड़ियों के सामने उतरना ही बड़ी बात है।'

Tags:    

Similar News