Asia Cup Run out Moment: पलक झपकते हार्दिक पांड्या का खेला हो गया, रामानंदी की फुर्ती ने भौचक्का किया; वीडियो वायरल
Asia Cup 2025 IND vs OMAN मैच में जितेन रामानंदी की फुर्ती से हार्दिक पांड्या सिर्फ 1 रन पर रन आउट हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Hardik Pandya Run out video
Asia Cup Run out Moment: एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस भी दंग रह गए। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महज 1 रन पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। यह सब हुआ ओमान के गेंदबाज जितेन रामानंदी की कमाल की फुर्ती और तेज रिफ्लेक्स की वजह से।
कैसे रन आउट हुए हार्दिक पांड्या?
घटना भारत की पारी के दौरान हुई, जब रामानंदी ने ऑफ और मिडिल स्टंप पर ड्रैग्ड लेंथ की गेंद फेंकी। इस पर संजू सैमसन ने सीधा शॉट खेला और गेंद सीधे वापस बॉलर की ओर गई।
रामानंदी ने फुर्ती दिखाते हुए झुककर अपने बाएं हाथ से गेंद को डिफ्लेक्ट किया, जो सीधा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर स्टंप्स से जा टकराई। उस वक्त हार्दिक पांड्या क्रीज से काफी बाहर खड़े थे और पलक झपकते ही आउट हो गए।
तीसरे अंपायर ने दिया फैसला
मैदान पर अपील के बाद मामला तीसरे अंपायर के पास गया, लेकिन रिप्ले में साफ दिखा कि पांड्या आउट थे। खुद हार्दिक भी बिना किसी विवाद के पवेलियन लौट गए।
टीम इंडिया पर दबाव
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 72/1 से अचानक 73/3 हो गया। यानी टीम ने दो बड़े विकेट बेहद जल्दी गंवा दिए। इससे भारतीय मिडिल ऑर्डर पर दबाव बढ़ गया और टीम को संभलकर खेलना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह शानदार रन आउट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट प्रेमी जितेन रामानंदी की फुर्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।