Asia Cup 2025 T20: बांग्लादेश की धमाकेदार जीत, हांगकांग को 7 विकेट से हराया; लिटन दास जीत के हीरो
Asia Cup 2025 T20: लिटन दास (59) और तौहीद हृदॉय (35*) की दमदार बल्लेबाजी से बांग्लादेश ने एशिया कप में हांगकांग को 7 विकेट से हराकर पहली टी20I जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।
Asia Cup 2025 T20: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया। कप्तान लिटन दास जीत के हीरो रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हांगकांग की टीम ने 20 ओवर में 143/7 रन बनाए। निज़ाकत खान ने 42 और ज़ीशान अली ने 30 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। बांग्लादेश के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (2/21) और रिशाद हुसैन (2/31) ने लगातार विकेट लेकर हांगकांग को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन कप्तान लिटन दास (39 गेंदों में 59 रन) और तौहीद हृदॉय (नाबाद 35) ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह पर ला दिया। लिटन ने अपनी पारी में चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि, अतीक इक़बाल ने उन्हें 59 रन पर बोल्ड कर दिया, लेकिन तब तक मैच बांग्लादेश के पक्ष में जा चुका था। टीम ने 17.4 ओवर में 144/3 रन बनाकर 14 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।
मैच का संक्षिप्त स्कोर कार्ड
- हांगकांग: 143/7 (20 ओवर) – निज़ाकत खान 42, ज़ीशान अली 30; तंजीम हसन 2/21
- बांग्लादेश: 144/3 (17.4 ओवर) – लिटन दास 59, तौहीद हृदॉय 35*; अतीक इक़बाल 1/13