Andre Russell: आंद्रे रसेल ने विदाई मैच से पहले चुने 2 खास पल, धोनी की टीम इंडिया को हराना सबसे यादगार

Andre Russell Retirement Match: आंद्रे रसेल ने अपने विदाई मैच से पहले करियर के दो सबसे खास पल बताए हैं। उनके लिए 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत सबसे यादगार है।

Updated On 2025-07-19 15:57:00 IST

Andre Russell Farewell Match: आंद्रे रसेल ने अपने विदाई मैच से पहले करियर के दो सबसे खास पल बताए।

Andre Russell Retirement Match: वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और 22 जुलाई को जमैका के सबीना पार्क में होने वाले दो टी20 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इससे पहले, उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा पारी और यादगार लम्हे को लेकर एक इमोशनल इंटरव्यू दिया।

आंद्रे रसेल ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मुंबई में खेली नाबाद 43 रन की पारी को करियर की सबसे खास उपलब्धि बताया। उस मैच में उन्होंने लेंडल सिमंस के साथ मिलकर 193 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था। भारत के घरेलू मैदान पर, पूरी भीड़ मेजबान टीम के समर्थन में थी लेकिन रसेल ने जबरदस्त दबाव में 20 गेंदों में 43 रन ठोके और विराट कोहली को मिडविकेट पर छक्का मारकर मैच खत्म किया।

रसेल ने क्या कहा?

रसेल ने उस जीत को याद करते हुए कहा, '2016 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी याद है। मुझे याद है, जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा, तो हम 193 रन का पीछा कर रहे थे और 77 रन 41 गेंद में चाहिए थे। तब लेंडल सिमंस और मैंने मिलकर टीम को जीत दिलाई थी।'

रेसल ने आगे कहा, 'पूरा मैदान भारत के समर्थन में था, लेकिन हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइनअप था जिससे आत्मविश्वास मिला और मैंने फ्री होकर खेला। दो वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने जैसा है। फाइनल के अगले दिन नींद भी नहीं आती थी, सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट्स और तारीफें देखता रहता था।'

घर पर विदाई लेना खास

रसेल ने कहा, 'मैं जमैका के सबीना पार्क में अपना आखिरी मैच खेलूंगा, जहां से मैंने बतौर दर्शक क्रिकेट देखना शुरू किया था। ये मेरे लिए गर्व का पल है। मैंने हमेशा वेस्टइंडीज के लिए अपना बेस्ट देने की कोशिश की है और अब समय आ गया है कि अलविदा कहूं।' रसेल ने 141 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी व गेंदबाजी से कई मैच जिताए। 

Tags:    

Similar News