IND U19 vs SA U19: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी पारी, दक्षिण अफ्रीका में ठोका 63 गेंद में शतक, टीम ने बनाए 393
Vaibhav sooryavanshi century: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 63 गेंदों में शतक जड़ा है। वैभव और एरन जॉर्ज ने 227 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारत U19 ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 393 रन बनाए।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब दक्षिण अफ्रीका में तूफानी शतक ठोका।
Vaibhav sooryavanshi century: भारतीय क्रिकेट को एक और युवा सितारा मिल गया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ ऐसा तूफानी खेल दिखाया कि मेजबान टीम पूरी तरह दबाव में आ गई। बेनोनी में खेले जा रहे यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ गया। ओपनिंग करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद से आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने 74 गेंदों में 127 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे। वैभव की यह पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं थी,बल्कि यह एक साफ संदेश थी कि भारतीय युवा टीम किसी भी हालात में आक्रामक क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटेगी।
वैभव सूर्यवंशी ने इस पारी के साथ एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह अब ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, कतर, साउथ अफ्रीका और यूएई में शतक लगाने वाले बेहद कम उम्र के बल्लेबाजों में शामिल हो गए। इतनी कम उम्र में अलग-अलग देशों में शतक लगाना उनकी असाधारण प्रतिभा को दिखाता है।
वैभव को ओपनिंग में एरॉन जॉर्ज का शानदार साथ मिला। जॉर्ज ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 118 रन बनाए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 227 रन की विशाल ओपनिंग साझेदारी की, जिसने साउथ अफ्रीका अंडर-19 के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया। यह साझेदारी भारत U19 की पारी की रीढ़ साबित हुई। हालांकि, दोनों सलामी बैटर्स के आउट होने के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर वैसी चमक नहीं दिखा सका।
वेदांत त्रिवेदी ने 42 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 20 गेंदों में 21 रन जोड़े। हर्वंश पंगालिया रन आउट होकर सिर्फ 2 रन ही बना सके। इसके बाद विकेट तेजी से गिरते चले गए। साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम की ओर से नटांडो सोनी ने 3 विकेट लेकर भारत की रफ्तार पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया। जेसन रोवल्स ने 2 विकेट झटके जबकि माइकल क्रुइस्कैम्प को 1 सफलता मिली। इसके बावजूद भारतीय अंडर-19 टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 393 रन बनाए।