Kainchi Dham Yatra: नीम करोली बाबा के कैंची धाम कैसे पहुंचें? नोट करें सही समय, रुट और खर्च डिटेल्स

उत्तराखंड के नैनीताल में 'कैंची धाम' के नाम से प्रमुख धार्मिक तीर्थस्थल है। यह धाम नीम करोरी बाबा की ख्याति को लेकर भी जाना जाता है। 20वीं सदी में आम लोगों को अपने सुविचा

By :  Desk
Updated On 2025-03-04 07:08:00 IST
उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित बाबा नीम करोली का आश्रम 'आंतरिक शांति' प्रदान करता है।

Kainchi Dham Kaise Jaye: उत्तराखंड के नैनीताल में 'कैंची धाम' के नाम से प्रमुख धार्मिक तीर्थस्थल है। यह धाम नीम करोरी बाबा की ख्याति को लेकर भी जाना जाता है। 20वीं सदी में आम लोगों को अपने सुविचारों और चमत्कारों से लाभन्वित करने वाले बाबा नीम करोली महान संत और आध्यात्मिक गुरु थे। उत्तराखंड की सुरम्य पहाड़ियों पर स्थित बाबा नीम करोली का आश्रम 'आंतरिक शांति' प्रदान करता है। देश-विदेश की नामचीन हस्तियां भी यहां दर्शन करने आती रही है। अगर आप भी इस बार कैंची धाम जाने की योजना बना रहे है, तो आपको इस लेख में कैंची धाम यात्रा के संदर्भ में पूरी जानकारी मिलेगी। 

कैंची धाम कैसे पहुंचे?

उत्तराखंड के नैनीताल शहर से 17 किमी दूर 'कैंची धाम' स्थित है। यहां आप सड़क मार्ग के जरिये बड़ी सुलभता से पहुंच सकते है। दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 324 किलोमीटर होती है। यह सफर तय करने में आपको करीब साढ़े 6 घंटे तक का समय लगेगा। अगर आप हवाई मार्ग से नैनीताल पहुंचना चाहते है, तो कैंची धाम के सबसे करीब 70 किमी दूर पंतनगर हवाई अड्डा है। यहां पहुंचे और यहां से कैंची धाम टैक्सी या बस की सहायता से आ जाएं। इसके अलावा ट्रेन से कैंची धाम पहुंचने के लिए सबसे पहले निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम पहुंचे। यहां से करीब 38 किलोमीटर की दूरी पर ही कैंची धाम स्थित है। 

कब जाएं नीम करोली आश्रम? 

नीम करोली बाबा के आश्रम जाने के लिए मार्च से जून तक का समय सबसे सही रहेगा। इसके अलावा सितंबर से नवंबर के बीच का समय भी उपयुक्त है। इन दोनों ही समय में मौसम अच्छा रहता है और प्राकृतिक परिवेश सफर के लिहाज से बेहतर। जुलाई-अगस्त में मानसून का समय है, तो ना ही जाएं। 

कैंची धाम घूमने का खर्च

दिल्ली से नैनीताल तक बस या ट्रेन से सफर के आपको करीब 300 रुपये से 800 रुपये तक टिकट खर्चा करना होगा। इसके आगे का सफर बस या टैक्सी से होगा, जो वहां का स्थानीय चार्ज रहेगा। इसके अलावा रुकने के लिए शयनगृह से लेकर निजी कमरे तक करीब 200 रुपये प्रतिदिन खर्च करने पड़ सकते है। 

कैंची धाम में क्या करें?

कैंची धाम में नीम करोली बाबा का आश्रम विजिट करें और यहां हनुमान जी के दर्शन भी करें। इसके अलावा आश्रम में होने वाले सत्संग का आनंद उठायें। यहां एक पुस्तकालय भी है, जिससे आध्यात्मिकता और दर्शन पर किताबें पढ़े। साथ ही आश्रम के समीप जंगल की सैर, पहाड़ियों में ट्रैकिंग कर सकते है। 

Similar News