भिखारियों में पॉकेट मनी बांट देते थे सुभाष, भगत को फांसी से न बचा पाने का था अफसोस

नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे लोकप्रिय नेता हैं कि उनके बारे में उनके जीवनकाल से ही कई किवदंतियां चल रही हैं।;

Update:2014-01-23 00:00 IST
  • whatsapp icon

गांधीजी से पहली मुलाकात

सुभाषचन्द्र बोस कोलकाता के स्वतंत्रता सेनानी देशबंधु चित्तरंजन दास के कार्यों से प्रेरित थे। वह सुभाष दासबाबू के साथ काम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इंग्लैंड से उन्हें पत्र लिखकर उनके साथ काम करने की इच्छा प्रकट की। रवींद्रनाथ ठाकुर की सलाह के मुताबिक भारत वापस आने पर वह सर्वप्रथम मुम्बई गए और महात्मा गांधी से मुलाकात की। उस समय गाँधी जी मुम्बई के मणिभवन में निवास करते थे।

Tags: