भिखारियों में पॉकेट मनी बांट देते थे सुभाष, भगत को फांसी से न बचा पाने का था अफसोस

नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे लोकप्रिय नेता हैं कि उनके बारे में उनके जीवनकाल से ही कई किवदंतियां चल रही हैं।;

Update:2014-01-23 00:00 IST
  • whatsapp icon

सुभाष के घर से उसके कॉलेज की दूरी 3 किलोमीटर थी। जो पैसे उन्हें खर्च के लिए मिलते थे उनमें उनका बस का किराया भी शामिल था। उस बुढ़िया की मदद हो सके, इसीलिए वह पैदल कॉलेज जाने लगे और किराए के बचे हुए पैसे वह बुढ़िया को देने लगे। 

Tags: