भिखारियों में पॉकेट मनी बांट देते थे सुभाष, भगत को फांसी से न बचा पाने का था अफसोस

नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे लोकप्रिय नेता हैं कि उनके बारे में उनके जीवनकाल से ही कई किवदंतियां चल रही हैं।;

Update:2014-01-23 00:00 IST
  • whatsapp icon

बोस ने अपने कार्यकाल में कोलकाता महापालिका का पूरा ढांचा और काम करने का तरीका ही बदल कर रख दिया। कोलकाता में जो रास्तों के अंग्रेजी नाम बदलकर, उन्हें भारतीय नाम दिया। जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर किए थे उस लोगों के परिजनों को महापालिका में नौकरी मिलने लगी।

Tags: