भिखारियों में पॉकेट मनी बांट देते थे सुभाष, भगत को फांसी से न बचा पाने का था अफसोस
नेता जी सुभाष चंद्र बोस भारत के ऐसे लोकप्रिय नेता हैं कि उनके बारे में उनके जीवनकाल से ही कई किवदंतियां चल रही हैं।;

वहां, 20 जुलाई, 1921 को महात्मा गांधी और सुभाषचंद्र बोस के बीच पहली बार मुलाकात हुई। गांधीजी ने भी उन्हें कोलकाता जाकर दासबाबू के साथ काम करने की सलाह दी। इसके बाद बोस ने दासबाबू से भेट की।