NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।;

Update:2014-11-26 00:00 IST
  • whatsapp icon
‘मेक इन इंडिया’ वेबसाइट
 
भारत में निवेश की जानकारी के लिए रंगीन ब्रोशर के अलावा सरकार ने इस अभियान के लिए एक वेबसाइट भी बनाई है। ‘मेक इन इंडिया’ वेबसाइट 25 क्षेत्रों को उनके आंकड़ों, विकास के कारकों, हर एक क्षेत्र में निवेश के लिए अनुकूल नीतियों, सरकारी सहायता और निवेशकों के लिए अवसरों को हाइलाइट करती है। इसके अलावा उन्हें लाइव परियोजनाएं दिखाना और पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी देती है। अभियान के लिए वेबसाइट सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, गूगल प्लस और यू ट्यूब लिंक जोड़ती है। 
Tags: