NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।;

Update:2014-11-26 00:00 IST
NAMO AFTER 6 MONTHS: मेक इन इंडिया, आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम
  • whatsapp icon
शुभारंभ समारोह
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को 25 सितंबर 2014 को शुरु किया। यह दिन ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए चुना गया। पूरी तरह से स्वदेशी तौर पर निर्मित और कम लागत वाले मंगलयान की सफल प्रविष्टि ने भारत की निर्माण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में कम से कम लागत में सफलता पर प्रकाश डाला। यह प्रधानमंत्री की पहली अमेरिका यात्रा से सिर्फ एक दिन पहले था। निवेश के लक्ष्य के तौर पर भारत का आकषर्ण बढ़ाने के लिए इस अभियान के लॉन्च का समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में रखा गया। पूरा हॉल मेहमानों से भरा था, कई लोगों को तो बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं मिल पाई। 30 देशों की 3000 प्रमुख कंपनियों के सीईओ और उद्यमियों को इस समारोह में आने का न्यौता भेजा गया था।
Tags: