NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।;

Update:2014-11-26 00:00 IST
  • whatsapp icon

‘मेक इन इंडिया’ के फायदे और नुकसान

भारत प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध देश है। यहां देश में शिक्षित वर्ग में काफी बेरोजगारी होते हुए भी कुशल श्रमिक आसानी से उपलब्ध हैं। एशिया के आउटसोर्सिंग हब के रुप में विकसित होने के साथ ही भारत जल्दी ही विश्व के ज्यादातर निवेशकों के लिए पसंदीदा विनिर्माण लक्ष्य बनता जा रहा है। ‘मेक इन इंडिया’ भारत सरकार का भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का प्रयास है। 

Tags: