NAMO AFTER 6 MONTHS: ''मेक इन इंडिया'', आर्थिक गति तेज करने की एक नई मुहिम

वर्तमान में देश के सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण का योगदान 15 प्रतिशत है।;

Update:2014-11-26 00:00 IST
  • whatsapp icon
विधि मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन भी इस अवसर पर मौजूद थे। इनके अलावा देश की बड़ी कार्पोरेट कंपनियों के प्रमुखों ने भी इस समारोह को संबोधित किया। इनमें टाटा संस के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री, मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी और सीईओ श्री केनिची अयुकावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और एमडी श्री मुकेश अंबानी, विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष के एम बिड़ला, आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ फिल शॉ और आईटीसी के अध्यक्ष वाई सी देवेश्वर शामिल थे।
Tags: