Today's Breaking News 9 june: रणथम्भौर में बाघ ने पुजारी का किया शिकार, पटना में पति-पत्नी और बेटी को दिनदहाड़े मारी गोली
देश-दुनिया की सोमवार (9 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 9 june: PM नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए विदेश गए 7 डेलिगेशन के सांसदों से मुलाकात कर सकते हैं। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के केस में दिल्ली कोर्ट में सुनवाई होगी। राणा ने परिवार से बात करने की अनुमति मांगी है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा होगा। पिछले साल NDA ने लोकसभा में 292 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। अमेरिका 12 देशों के नागरिकों की एंट्री बंद करेगा। इनके अलावा 7 देशों के नागरिकों पर आंशिक रोक भी लगाई है। इसी तरह देश-दुनिया की सोमवार (9 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 9 june 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Axiom-4 मिशन: मौसम बना बाधा, टल सकता है प्रक्षेपण
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, प्रतिकूल मौसम के कारण, भारतीय गगनयात्री को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने वाले Axiom-4 मिशन का प्रक्षेपण 10 जून से संभवतः 11 जून, 2025 तक पुनर्निर्धारित किया गया है। आगे की अपडेट, यदि कोई हो, तदनुसार साझा की जाएगी।"
Axiom Mission: कल ISS रवाना होंगे ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला
भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला 10 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे। वह Axiom Mission 4 (Ax-4) के तहत अपनी इस यात्रा पर जा रहे हैं, जो ISRO और NASA के सहयोग से आयोजित की गई है।
सुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री Peggy Whitson कमांडर के रूप में और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रतिनिधि Sławosz Uznański-Wiśniewski (पोलैंड) और Tibor Kapu (हंगरी) भी शामिल हैं।
मध्य प्रदेश: CM मोहन यादव का बैलेंस बिगड़ा, मंच पर गिरे
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर गिर गए। यह घटना नरसिंहपुर जिले के सरकारी समारोह में हुई है। मुख्यमंत्री कुर्सी पर बैठे थे, तभी अचानक उनका बैलेंस बिगड़ा और जमीन पर गिर गए। हालांकि, उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।
देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO शशिधर जगदीशन के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में FIR दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई स्थित लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट की ओर से दर्ज कराई गई है।
लीलावती ट्रस्ट ने आरोप लगाया है कि शशिधर जगदीशन ने ट्रस्ट के एक पूर्व सदस्य से ₹2.05 करोड़ लिए, जिसका मकसद ट्रस्ट के मौजूदा सदस्य के पिता को मानसिक रूप से परेशान करना बताया गया है।
पटना में पति-पत्नी और बेटी को दिनदहाड़े मारी गोली
बिहार के पटना सिटी में सोमवार को एक परिवार पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला किया गया। आलमगंज थाना क्षेत्र के न्यू आरफाबाद कॉलोनी के नजदीक अपराधियों ने एक पति-पत्नी और उनकी बेटी को गोली मार दी। हमले में पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि पति को पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने पत्नी और बेटी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सेवानिवृत्ति नर्स महालक्ष्मी और उनकी 19 साल की बेटी के रूप में हुई है। पति धनंजय मेहता का इस समय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
केरल में कोझिकोड के बेपोर तट पर मालवाहक जहाज में आग लग गई। सिंगापुर का झंडा लगे इस कंटेनर जहाज की लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है। भारतीय नौसेना ने बताया कि इसमें एलपीसी कोलंबो है। यह जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के साथ 10 जून को रवाना हुआ था।
रणथम्भौर में बाघ ने पुजारी का किया शिकार
रणथम्भौर फोर्ट में सोमवार सुबह बाघ ने पुजारी को मार डाला। उनकी पहचान शेरपुर निवासी राधेश्याम सैनी (60) के रूप में हुई है। राधेश्याम पिछले 20 साल से रणथम्भौर फोर्ट स्थित जैन मंदिर में पुजारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि सुबह वह शौच के लिए गए थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर दिया। दो महीने में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है।
आज का मौसम
मौसम विभाग ने राजस्थान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर में सोमवार तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। दिल्ली में तापमान 43 डिग्री रहने और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, पुडुचेरी और तमिलनाडु में आंधी-बारिश का अलर्ट है।
दिल्ली में ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान आग लगी, दो की मौत
दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित कोड़ी कॉलोनी में रविवार देर रात ई-रिक्शा चार्जिंग के दौरान लगी आग में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 24 वर्षीय युवक और एक 60 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में आग की वजह ई-रिक्शा की चार्जिंग मानी जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। फायर ऑफिसर अनूप सिंह ने बताया कि रात 11:32 बजे कॉल मिली थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। आग पर काबू पाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और कुछ मोटरसाइकिलें पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी हैं।
मोदी सरकार 3.0 को आज 1 साल पूरा
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को सोमवार (9 जून) को 1 साल पूरा हो गया है। वहीं, मोदी सरकार के तीनों कार्यकाल मिलाकर 11 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, विभिन्न राज्य और जिला स्तर के भाजपा मुख्यालयों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मोदी ने पिछले साल 9 जून को प्रधानमंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। वहीं, मोदी सरकार 3.0 के 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली थी। PM के अलावा 60 मंत्री भाजपा और 11 अन्य दलों के थे।