Axiom Mission: कल ISS रवाना होंगे ग्रुप कैप्टन... ... रणथम्भौर में बाघ ने पुजारी का किया शिकार, पटना में पति-पत्नी और बेटी को दिनदहाड़े मारी गोली

Axiom Mission: कल ISS रवाना होंगे ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला 

भारतीय एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन सुभांशु शुक्ला 10 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरेंगे। वह Axiom Mission 4 (Ax-4) के तहत अपनी इस यात्रा पर जा रहे हैं, जो ISRO और NASA के सहयोग से आयोजित की गई है।

सुभांशु शुक्ला के साथ इस मिशन में NASA की पूर्व अंतरिक्ष यात्री Peggy Whitson कमांडर के रूप में और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रतिनिधि Sławosz Uznański-Wiśniewski (पोलैंड) और Tibor Kapu (हंगरी) भी शामिल हैं।

Update: 2025-06-09 13:59 GMT

Linked news