केरल : मालवाहक जहाज में आग लगी

केरल में कोझिकोड के बेपोर तट पर मालवाहक जहाज में आग लग गई। सिंगापुर का झंडा लगे इस कंटेनर जहाज की लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है। भारतीय नौसेना ने बताया कि इसमें एलपीसी कोलंबो है। यह जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के साथ 10 जून को रवाना हुआ था। 



Update: 2025-06-09 08:50 GMT

Linked news