Today's Breaking News 23 May 2025: मंत्री विजय शाह ने हाथ जोड़कर फिर मांगी माफी, भारत ने जारी किया Notam,
देश-दुनिया की शुक्रवार (23 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 23 May 2025: मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित देश के 28 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। राम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 3 से 5 जून तक चलेगा। कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामलों में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई। इस साल राजस्थान के कोटा में 14 स्टूडेंट आत्महत्या कर चुके हैं। इसी तरह देश-दुनिया की शुक्रवार (23 मई ) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 23 May 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
मंत्री शाह ने फिर हाथ जोड़कर मांगी माफी
कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले एमपी के मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है। मंत्री शाह ने कहा-'ये मेरी भाषाई भूल थी। इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं। मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार(23 मई) को वीडियो जारी किया है। जिसमें कहा है कि किसी को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था। भूल वश कहे शब्दों के लिए फिर से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।
पाकिस्तान में कोरोना से 4 की मौत
पाकिस्तान के कराची में एक हफ्ते में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग थे। सभी मौतें आगा खान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में हुई है। यहां कुछ दिनों से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। भारत में अब तक कोरोना के 261 नए मामले मिले हैं। केरल में सबसे ज्यादा 95, तमिलनाडु में 66 और महाराष्ट्र में 56 नए केस मिले हैं। इन नए मामलों के लिए कोरोना के JN1 वैरिएंट को वजह माना जा रहा है।
भारत ने जारी किया NOTAM
भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को 23 जुलाई 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है। यह निर्णय मूल रूप से 23 अप्रैल को जारी किए गए NOTAM (Notice to Airmen) को यथावत रखते हुए लिया गया है। यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा सैन्य और कूटनीतिक तनाव के बीच उठाया गया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को मेहसाणा और साबरकांठा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धारोई बांध पर राज्य के पहले 'धारोई एडवेंचर फेस्ट' का उद्घाटन किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने एडवेंचर जोन का उद्घाटन करने के साथ ही स्पीडबोट की सवारी का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया और उसका दौरा किया।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA ) अजीत डोभाल अगले सप्ताह रूस की यात्रा पर जाएंगे: सूत्र
भारत के राष्ट्रपति द्वारा जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे 24 मई 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे। यह नियुक्ति जस्टिस सुरेश कुमार कैत के सेवानिवृत्त होने के उपरांत प्रभावी होगी, जो 23 मई 2025 को सेवा निवृत्त हो रहे हैं। इस संबंध में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर की शुक्रवार को बर्लिन में जर्मनी की अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से मुलाकात हुई। जयशंकर ने X पर लिखा- यह बैठक द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को सशक्त करने, उद्योगों के बीच गहरे सहयोग को प्रोत्साहित करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक लचीला एवं स्थिर बनाने के दृष्टिकोण से अत्यंत सार्थक रही।
बैठक की मुख्य बातें
- प्रतिभा संपर्क (Talent Exchange): दोनों देशों के कुशल पेशेवरों और नवाचारकर्ताओं के बीच सीधा और स्थायी संवाद स्थापित करने पर सहमति बनी।
- उद्योग साझेदारी (Industrial Collaboration): उभरते क्षेत्रों जैसे हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, डिजिटल तकनीक और विनिर्माण में संयुक्त पहलों की संभावनाओं पर विचार किया गया।
- संयुक्त सहयोग (Joint Cooperation): अनुसंधान एवं विकास, स्टार्टअप्स को समर्थन, और द्विपक्षीय निवेश को गति देने के लिए साझा मंचों की आवश्यकता पर बल दिया गया।
ओडिशा आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शुक्रवार (23 मई) को कहा कि सरकार की नई आबकारी नीति 20 जून तक घोषित की जाएगी।
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मध्य प्रदेश के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, और इस वीरगाथा को स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस गौरवशाली अध्याय से प्रेरणा ले सकें। राज्य के नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान को भारतीय सेना की एक बड़ी और ऐतिहासिक सफलता माना है। वे मानते हैं कि इस तरह की सैन्य उपलब्धियों को केवल समाचारों तक सीमित न रखकर शिक्षा का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति, सम्मान और प्रेरणा की भावना विकसित हो।
भ्रष्टाचार केस में AAP विधायक गिरफ्तार
पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस ने घर के नजदीक मंदिर के मोड़ से अरोड़ा को हिरासत में लिया। इसके बाद टीम उन्हें घर ले गई। अंदर छानबीन की गई। पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की रेड अभी जारी है।