Today's Breaking News 17 june: अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में खराबी, DGCA ने बुलाई आपात बैठक; ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप
देश-दुनिया की मंगलवार (17 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी। पढ़ें लाइव अपडेट्स-
Today's Breaking News 17 june: प्रवर्तन निदेशालय (ED) संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करेगी। मॉनसून की मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में एंट्री हो गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार, सिक्किम, ओडिशा, गुजरात, सौराष्ट्र सहित 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह छठी बार है, जब PM मोदी G7 समिट में शामिल हो रहे हैं। चुनाव आयोग (EC) वोटिंग प्रोसेस की निगरानी बढ़ाने के लिए सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग करेगा। EC ने सोमवार को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से यह फैसला लागू किया जाएगा। इसी तरह देश-दुनिया की मंगलवार (17 जून) की ताजा खबरों के लिए हमारे लाइव ब्लॉग पर विजिट करें। यहां आपको संक्षेप में लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मिलेंगी।
Today's Breaking News 17 June 2025: पढ़ें लाइव अपडेट्स-
भारतीय नौसेना में शामिल होगा पहला स्वदेशी 'अर्नाला' युद्धपोत
भारतीय नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) 'अर्नाला' बुधवार को आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह 16 स्वदेशी युद्धपोतों की श्रृंखला का पहला पोत है, जिसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स और कोचीन शिपयार्ड ने निर्मित किया है।
सीडीएस जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी में हो रही यह कमीशनिंग आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक अहम कदम है। अर्नाला में अत्याधुनिक पनडुब्बी रोधी सेंसर, टॉरपीडो, रॉकेट और माइन सिस्टम लगे हैं। इसकी तैनाती से तटीय रक्षा और पनडुब्बी रोधी क्षमताओं को मजबूती मिलेगी।
यह पोत पुराने अभय-क्लास युद्धपोतों की जगह लेगा और भारत की समुद्री सुरक्षा में नई ऊर्जा भरेगा।
उत्तर कोरिया रूस को भेजेगा 6 हजार सैन्य इंजीनियर
उत्तर कोरिया रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 6 हजार सैन्य इंजीनियर तैनात करने की योजना बना रहा है, जिनमें 5 हजार निर्माण श्रमिक और 1 हजार सैपर शामिल होंगे। यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने दी। रूस के सुरक्षा परिषद सचिव सर्गेई शोइगु मंगलवार को प्योंगयांग पहुंचे और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात की। यह इस महीने उनकी दूसरी उत्तर कोरिया यात्रा है। माना जा रहा है कि यह दौरा पिछले साल किम और पुतिन के बीच हुई रक्षा संधि और रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ से जुड़ा है। उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों के बीच दोनों देशों के बीच सैन्य और सुरक्षा सहयोग तेजी से बढ़ा है।
एयर इंडिया की फ्लाइट लेट, सुप्रिया सुले ने जताई नाराजगी
एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की दिल्ली-पुणे फ्लाइट AI-2971 में 3 घंटे की देरी को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि न तो कोई सूचना दी गई और न ही मदद मिली। उन्होंने केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और मंत्रालय से एयर इंडिया की जवाबदेही तय करने की मांग की है।
एयर इंडिया की कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द, DGCA ने बुलाई आपात बैठक
एयर इंडिया ने मंगलवार को दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट AI-143 तकनीकी जांच में खामी पाए जाने के कारण रद्द कर दी। इसके चलते रिटर्न फ्लाइट AI-142 (पेरिस से दिल्ली) भी रद्द कर दी गई। कंपनी ने यात्रियों को होटल सुविधा, फुल रिफंड और फ्री रीशेड्यूलिंग का विकल्प दिया है।
इसी दिन अहमदाबाद से लंदन-गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI-159 भी विमान की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दी गई। यह चार दिन में इस रूट पर दूसरी उड़ान रद्द है। इससे पहले 14 जून को एक फ्लाइट हादसे में 270 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एक फ्लाइट को इंजन में तकनीकी खराबी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर रोकना पड़ा। इन घटनाओं को देखते हुए DGCA ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के साथ आपात वर्चुअल बैठक बुलाई है।
बम होने की सूचना पर नागपुर में इंडिगो विमान की आपात लैंडिंग कराई गई, एयरपोर्ट पर जांच जारी है।
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते रद्द करनी पड़ी।
ईरान-इजरायल तनाव: भारत ने तेहरान में रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने तेहरान में मौजूद अपने नागरिकों को वहां से बाहर जाने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि जो नागरिक अपने संसाधनों से सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं, वे तुरंत ऐसा करें। साथ ही, जो लोग दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे तत्काल संपर्क करने का आग्रह किया गया है।
इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसमें सहायता के लिए फोन और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। 1800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +91-9968291988 (व्हाट्सएप) पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं।"
अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह देश परमाणु हथियार नहीं रख सकता और उसे पूर्व प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने चाहिए थे। तनावपूर्ण हालात में भारत समेत कई देश सतर्कता बरत रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर 1 जुलाई से नहीं उड़ेंगे ड्रोन
अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने पूरे यात्रा मार्ग को 'नो फ्लाइंग जोन' घोषित किया है। यह फैसला पहलगाम हमले को ध्यान में रखकर लिया गया है। अमरनाथ यात्रा के पहलगाम और बालटाल वाले दोनों रास्तों पर हर तरह के हवाई उपकरण- ड्रोन, यूएवी (UAVs), और गुब्बारे प्रतिबंधित रहेंगे। यह फैसला 1 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रभावी रहेगा। यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी।
ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप
ओडिशा के गंजाम के गोपालपुर बीच पर कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। रविवार शाम छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीच पर घूमने गई थी, जहां करीब 10 अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा के दोस्त को साइड में ले जाकर बांध दिया और दोस्त के साथ उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
मणिपुर में 4 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के साथ मिलकर मणिपुर के कई जिलों में संयुक्त अभियान चलाया। थौबल, चुराचांदपुर, ककचिंग, तेंग्नौपाल, इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों में हुए इन ऑपरेशनों में 4 उग्रवादियों को पकड़ा है। 23 हथियार, 10 आईईडी, ग्रेनेड, भारी मात्रा में गोलाबारूद और युद्ध सामग्री बरामद हुई। पकड़े गए उग्रवादियों और सामग्री को मणिपुर पुलिस को सौंपा गया। यह कार्रवाई राज्य में शांति बहाली की दिशा में अहम मानी जा रही है।